Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Mausoorie Winter Carnival: जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के गीतों पर देर रात तक झूमे दर्शक।

28-12-2022 06:50 PM

मसूरी, उत्तराखंड: रिपोर्ट - प्रेम सिंह

    विंटर कार्निवाल winter carnival के दूसरे दिन टाउन हॉल में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के गीतों पर देर रात तक थिरके श्रोता  खचाखच भरे टाउन हॉल में प्रीतम भरतवाण के कार्यक्रम शुरू होते ही उनकी पहली प्रस्तुति भगवती वंदना के बाद उन्होंने अपने लोकप्रिय गानों से वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया उनके द्वारा गाए जागर गीत में देवी देवताओं का आह्वान हुआ और इस दौरान कार्यक्रम में देवी देवताओं ने मृत्य किया जिसे देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने उनका वंदन किया उसके बाद सरुली कुमैणा, बिंदुली आदि गीत गाकर उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और देर रात तक लोग उनके गीतों की फरमाइश करते रहे जिसके बाद उन्होंने सभी की फरमाइश पर गीत सुनाए और वहां पर अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई, इस दौरान प्रीतम भरतवाण ने ढोल दमाऊ बजा कर कई गीत प्रस्तुत किए जिसका दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अभिवादन किया।

    इस अवसर पर जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा मसूरी से ही हुई है और आज विश्व में मसूरी से ही उनकी पहचान है। उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल मैं देश-विदेश के पर्यटक आते हैं और यहां की संस्कृति से रूबरू होते हैं। उन्होंने समिति के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वही लोक संस्कृति के प्रति भी लोगों में जागरूकता पैदा होगी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...