विदेश में निधन के बाद स्वदेश लौटा घनसाली के रमेश रावत का शव, ऋषिकेश में हुआ अंतिम संस्कार।
25-10-2025 01:51 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
विदेश में निधन के बाद स्वदेश लौटा प्रवासी भारतीय रमेश रावत का शव, ऋषिकेश पूर्णानंद घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों ने समाजसेवी रोशन रतूड़ी का जताया आभार, सरकार से आर्थिक सहायता की मांग।
प्रवासी भारतीय रमेश रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को भारत पहुंचा, जिसके बाद उनके गृह जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शुक्रवार को ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर उनका अंतिम संस्कार विधि-विधान से किया गया। इस दौरान माहौल गमगीन रहा और लोगों की आंखें नम थीं।
बताया जा रहा है कि रमेश रावत बीते दिनों विदेश में कार्यरत थे, जहां दुर्भाग्यवश उनकी मृत्यु हो गई थी। उनके शव को स्वदेश लाने में सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने स्तर से विदेश स्थित भारतीय दूतावास और स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर शव को सुरक्षित भारत लाने की व्यवस्था कराई।
परिजनों ने इस मानवीय प्रयास के लिए समाजसेवी रोशन रतूड़ी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना शव को स्वदेश लाना संभव नहीं था। परिजनों ने सरकार से मांग की है कि रमेश रावत के परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि परिवार को संबल मिल सके।
स्थानीय लोगों ने भी सरकार से प्रवासी भारतीयों की सहायता के लिए विशेष कोष बनाने की मांग उठाई, जिससे भविष्य में ऐसे मामलों में तत्काल मदद मिल सके।
अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।