Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

रंण बांकुरों की नई पौध तैयार कर रहा है देश का वीर सपूत

27-03-2025 06:07 PM

घनसाली:- टिहरी जनपद के सीमांत भिलंगना ब्लॉक के जखन्याली गांव के पूर्व ‌सैनिक चंद्रमोहन नौटियाल निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख भिलंगना जो हमेशा समाज सेवा में बढ़ चढ़कर अपना योगदान देते हैं , जिन्होंने 20 वर्ष तक देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा भी प्राप्त की व इन्फैंट्री स्कूल मऊ में कंप्यूटर प्रशिक्षक भी रहे हैं। पूर्व सैनिक चंद्रमोहन नौटियाल का कहना है कि वर्दी और अनुशासन ने ही देश के लिए कुछ करने की ललक मुझे दी है । चंद्रमोहन नौटियाल भारतीय सेना से 2013 में सेवा निवृत हुए तब से आज तक निरंतर बच्चों को निशुल्क स्वयं के व्यक्तिगत संसाधनों से भारतीय सेना व पुलिस भर्ती परीक्षा की लिखित व शारीरिक मापदंड की तैयारी करवाते हैं। इनकी लगन और मेहनत के परिणाम स्वरूप परिणाम स्वरूप कई बच्चों का चयन भारतीय सेना व पुलिस में हुआ है । चंद्रमोहन नौटियाल स्वयं एक प्रतिभावान छात्र के साथ-साथ एक अच्छे स्पोर्ट्समैन भी हैं जिनकी प्रारंभिक शिक्षा नोएडा में हुई है । इसके अलावा चंद्रमोहन नौटियाल समय-समय पर निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, इंग्लिश स्पोकन, करियर गाइडेंस काउंसलिंग का प्रशिक्षण भी बच्चों को देते हैं । कई बच्चे इनको अपना आइडल भी मानते हैं । कल दिनांक 24 मार्च 2025 को भारतीय सेना के घोषित परीक्षा परिणाम में इनके कैंप के पांच बच्चों का चयन भारतीय सेना में हुआ है जिनमें सर्वश्री रॉबिन डबोला, अंशुल कुमांई, अखिलेश, आयुष व सौरभ भट्ट आदि। सेना में चयनित बच्चों के साथ साथ चंद्रमोहन नौटियाल की भी क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। ‌


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...