Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri News: हादसों को दावत दे रहा टिहरी के भिलंगना नदी पर बना पुल।

29-03-2023 10:58 AM

घनसाली, टिहरी:- 

:- क्या सरकार की चारधाम यात्रा की तैयारियां अधूरी है?

:- क्या यह जर्जर पुल चारधाम यात्रा के लिए तैयार है ?

:- क्या चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पुल से सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे?

:- विभाग द्वारा पुल का निर्माण करने के बजाय एक समय में एक ही वाहन गुजरने का साइन बोर्ड क्या दर्शाता है?

:- अगर कोई हादसा पुल से गुजरने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ होता है तो उसका जिम्मेदार कोन होगा?

:- क्या यह पुल सरकार के चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की पोल खोलता नजर आ रहा है?

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने में अब एक माह से कम का समय बचा है चारधाम यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में उत्तराखंड सरकार जुटी है मगर चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव घनसाली के भिलंगना नदी पर बने चारधाम यात्रा को जोड़ने वाले स्टील गाटर पुल की स्थिति जर्जर बनी हुई है, चारधाम यात्रा को जोड़ने वाला एक मात्र घनसाली स्टील गाटर पुल हादसे को दावत दे रहा है ऐसे में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर जर्जर पुल की स्थिति तैयारियों पर सवालिया निशान पैदा कर रहा है 

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए अब एक माह से कम का समय बाकी है देश विदेश के अलग अलग हिस्से से लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखंड आगमन करते हैं और अपनी चारधाम यात्रा पूरी कर सुफल प्राप्त करते हैं

वहीं उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा मार्गों को दुरस्त करने में जुटी है 

मगर चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव घनसाली स्टील गाटर पुल चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की पोल खोलता नजर आ रहा है 

गोरतलब हो की टिहरी जिले का घनसाली विकासखंड चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव माना जाता है देश विदेश के अलग अलग प्रातों से आने वाले तीर्थ यात्री गंगोत्री,यमुनोत्री,बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा घनसाली के इसी पुल से सफर तय कर चारधाम पहुंचते हैं ।

विधानसभा घनसाली का चारधाम यात्रा मार्ग को जोड़ने वाला एकमात्र स्टील गाटर पुल हादसे को न्योता देता नजर आ रहा है बतादें कि इस पुल का निर्माण 1970 के दशक में हुआ था यह पुल अपनी 50 साल की उम्र पूरी कर चुका है जो की अब अपनी जर्जर स्थिति को साफ दर्शा रहा है अबतक करोड़ों श्रद्धालु इस पुल से अपनी चारधाम यात्रा पूरी कर चुके हैं वहीं पुल की स्थिति की बात करें तो पुल पर हल्के दोपहिया वाहनों के गुजरने पर पुल पूरी तरह हिलने लगता है बाइवरेट करने लगता है ऐसे मे पुल से यात्रा के समय में गुजरने वाले वाहनों की संख्या सैकड़ों में होती हैं तो क्या इस पुल को चारधाम यात्रा के लिए सुरक्षित माना जा सकता है जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल पर साइन बोर्ड लगाया गया है जिसमे साफ तौर पर लिखा है की पुल 16 टन से अधिक भार सहने में असमर्थ है लिहाजा पुल पर एक समय में एक ही वाहन गुजर सकता है 

 वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की जर्जर पुल सरकार की यात्रा की तैयारियों की पोल खोलता नजर आ रहा है पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जो की एक बड़े हादसे को दावत देती नजर आ रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की स्थिति को देखकर नही लगता है यह पुल चारधाम यात्रा के ट्रेफिक को झेल पाएगा।

इस पुल की स्थिति के बारे में घनसाली उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी से पूछा गया तो उनका कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें पुल की स्थिति का पता चला है जिसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की है उनका कहना है की इस पुल पर विभाग द्वार साइन बोर्ड लगाया गया है की पुल पर एक समय में एक ही वाहन को पार किया जाएगा और विभाग के अधिकारियों को फिर से पुल के निरीक्षण के आदेश जारी किया है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कितना गंभीर है जो की प्रशासन को पुल की जर्जर स्थिति मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आ रही है

ऐसे में क्या सवाल पैदा होता है कि क्या देश विदेश के प्रांतों से चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थ यात्री इस पुल से अपनी कुशल यात्रा कर पाएंगे या नहीं ये आने वाला समय ही बता पाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी, चंद्रमोहन नौटियाल को मिली हुलाणाखाल की जिम्मेदारी।
Tehri: भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी, चंद्रमोहन नौटियाल को मिली हुलाणाखाल की जिम्मेदारी। 11-04-2025 06:25 AM

नई टिहरी:- भारतीय जनता पार्टी ने टिहरी जनपद में अपने संगठनात्मक चुनाव के तहत दूसरी सूची जारी कर दी है, घनसाली विधानसभा के हुलाणाखाल मंडल से चंद्रमोहन नौटियाल को मंडल अध्यक्ष की कमान सौंपी है। आपको बताते चलें चं...