Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जनता दरबार लगाकर डीएम ने सुनी लोगों की समस्या, वनाग्नि से होने वाले नुक़सान पर अंकुश लगाए विभाग।

17-01-2023 03:02 AM

नई टिहरी:- 

वनाग्नि से होने वाले नुक़सान पर अंकुश लगाए विभाग।

वनाग्नि से कोई भी जनहानि एवं पशुहानि न हो, यह बात सुनिश्चित कर लें। यह बात आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए कही।

जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी रेखीय विभागों के साथ जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर समिति गठित कर सभी आवश्यक सुविधाओं हेतु वन पंचायत से आवश्यकतानुसार प्रस्ताव प्राप्त कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देशित किया कि वनाग्नि से संबंधित कन्ट्रोल रूम को जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र मंे स्थापित करना सुनिश्चित करें, ताकि सभी सूचनाएं एक ही जगह पर प्राप्त हो सके। साथ ही जिला स्तरीय फायर प्लान के संबंध में एरिया वाइज एवं सामाग्री वाइज विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने, वनाग्नि की दृष्टि से संवेदनशील/ अतिसंवदेशील क्षेत्रों को चिन्ह्ति कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराने, वन रेंजर, सरपंच एवं ग्राम प्रधानों के नम्बर कन्ट्रोल रूम में रखने के निर्देश दिये गये, ताकि संबंधितों को बल्क मैसेज भी किये जा सके। जल संस्थान को निर्देशित किया गया कि 03 खराब फायर सर्विस वाहनों को एक सप्ताह में ठीक करवाना सुनिश्चित करंे।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि वनाग्नि से कोई भी जनहानि एवं पशुहानि न हो तथा कोशिस करें कि गत वर्ष में घटित वनाग्नि की घटनाओं के सापेक्ष वनाग्नि घटनायें जीरो प्रतिशत हो। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वह्न करें, कहीं पर भी कोई विभागीय लापरवाही न हो। जिला स्तरीय फायर प्लान हेतु वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 का 1657.93 लाख का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया।

इससे पूर्व डीएफओ टिहरी डिवीजन वी.के. सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया कि वनाग्नि काल 15 फरवरी से 15 जून तक रहता है तथा बारिश न होने पर आगे तक भी चला जाता है। बताया कि फरवरी, 2023 के अंत तक वनाग्नि नियत्रंण हेतु नियंत्रित दाहन कार्यवाही की जायेगी। जनपद में वनाग्नि की दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की देख-रेख हेतु 176 क्रु स्टेशनों की स्थापना की गई, जिनमंे 08 से 10 स्टाफ नियुक्त है। इसके साथ ही मार्च, 2023 तक सौ वनाग्नि सुरक्षा समिति गठित कर दी जायेंगी। बताया कि बताया कि गत वर्ष वनाग्नि की 244 घटनाएं घटित हुई। उनके द्वारा यांत्रिक संसाधनों, फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट सिस्टम, वनाग्नि नियंत्रण में बाधाएं, रेखीय विभागों का सहयोग आदि के बारे में जानकारी दी गई।

बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीपीआरओ एम.एम.खान, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. डी.एम. गुप्ता, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, रेंजर ऑफिसर वन प्रभाग आशीष डिमरी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट एवं संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि एसडीएम प्रतापनगर प्रेमलाल अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।

डीएम ने लगाया जनता दरबार।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर लगभग 09 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारित करने को कहा गया।

जनता दरबार में संजय सिंह कण्डारी ग्राम मजगांव ने मजगांव राजखिल मोटर मार्ग पर पनियार, सारी व डण्डवार्सी कार्द नामे तोक में गावं के मुख्य रास्तों पर दिवाले व पक्की नाली बनवाने, मोटरमार्ग पर पेंटिंग कार्य करवाने, खेतों की सुरक्षा दीवारे बनवाने की मांग की गई। साथ ही राशन कार्ड, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों की मरम्मत, सब्जी मण्डी में सीसीटीवी/कैमरा लागने, ग्राम पंचायत मजगांव के खाक्सी और दंडवार्सी कार्द नामे तोक में घरों के ऊपर जाती बिजली की तारों को हटाने, क्षेत्र में 3जी या 4 जी नेटवर्क कनेक्टीविटी देने, लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण मापदण्ड, पेंटिंग का मापदण्ड और नक्शा स्कैचों की प्रति सार्वजनिक स्थानों पर लगाने, कृषि विभाग द्वारा बीज उर्वरक, कीट नाशक आदि की जानकारी सूचना पटल पर न लगाने, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्डों पर राशन मिलने की मात्रा और मूल्य सूची दुकान के बाहर न लगाने की शिकायत की गई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही कर संबंधित को एवं इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर ग्राम पंचायत बालमा कोटी के समस्त ग्रामवासी द्वारा ग्राम बालमा में मुख्य सड़क से भंडारीकटला, बांदणी तोक स्वीकृत सड़क निर्माण करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग चम्बा को संशोधित इस्टीमेट बनाकर शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिये गये। श्रीमती लक्ष्मी दत्त ग्राम सभा बागी(सारज्यूला) के नव निर्मित भवन में मानचित्र एवं कार्य में भिन्नता की जांच की मांग की गई, जिस पर एसडीएम टिहरी को तकनीकी अधिकारी के साथ मौके पर जाकर जांच कराने के निर्देश दिये गये। सुन्दरलाल व लाखीराम धनपुर नागणी चिन्यालीसौड़ द्वारा पुनर्वास आवासीय भूखण्ड दिलवाने की मांग की गई, जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास को तीन दिन में चेक कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

जनता दरबार कार्यक्रम में डीएफओ टिहरी डिवीजन वी.के. सिंह, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीपीआरओ एम.एम.खान, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. डी.एम. गुप्ता, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...