ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
चमोली:-
चमोली जनपद के दूरस्थ विकासखण्ड देवाल के वाण स्थित लाटू धाम के कपाट बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को 2 बजकर 20 मिनट पर विधि विधान से 6 माह के लिए खोल दिये गए हैं। जहां हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाटू देवता के दर्शन कर मनौति मांग आश्रीवाद प्राप्त किया। आपको बता दें कि लाटू देवता गढ़वाल की अधिष्ठात्री देवी मां नंदा के भाई हैं और राजजात यात्रा, लोकजात यात्रा में लाटू देवता ही देवी भगवती के डोले की अगुवाई करते हैं।
यहां लाटू धाम के कपाट खुलने पर मुख्य पुजारी आंखों और मुंह पर पट्टी बांधकर गर्भभृह में प्रवेश करते हैं और लाटू देवता की पूजा करते हैं ढोल दमाऊ की थाप पर देवताओं के पश्वा अवतरित होते हैं और देवनृत्य के बाद श्रद्धालुओं को आश्रीवाद देते हैं लाटू धाम के कपाट खुलने पर थराली विधायक भूपालराम टम्टा ,प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ सर्वेश दुबे ने भी सपरिवार लाटूधाम के दर्शन किये।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...