ताजा खबरें (Latest News)

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...



देहरादून:-
चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय क्षेत्र चकराता के सभी घरों में बिससु का त्यौहार मनाया जा रहा है जिसमें की जनजातीय क्षेत्र के लोग बीससु त्यौहार को मनाने के लिए अपने गांव में पहुंच रहे हैं तो वहीं कुवानू में भी बीससु पर्व की धूम देखने को मिली जिसमें की कुवांनू के तीन गांव के लोग इस मेले में शामिल हुए तो महिलाए अपनी पारंपरिक वेशभूषा और पारंपरिक परिधान पहनकर मेले में पहुंची और लोक नृत्य किया वही पांडव काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार ठीयूडा मनाया गया जिसमें की एक दूसरे के ऊपर तीर कमान चलाए गए, तीर कमान चला कर पांडव काल से चली आ रही इस परंपरा को चकराता विधानसभा के लोग आज भी मना रहे हैं और महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य करती हुई नजर आ रही है।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...