Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi News: टकनौर क्षेत्र के बार्सू गांव में धूमधाम से मनाया गया नाग-पंचमी का उत्सव।

22-08-2023 08:29 PM

उतरकाशी:- 

    रिपोर्ट: सुभाष रावत - नागपंचमी के शुभ दिवस पर भटवाड़ी प्रखंड के बार्सू गांव में आज श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को स्थानीय ग्रामदेव बासुकी नाग देवता के थान मे श्री नाग- पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्राम पाला से भगवान समेश्वर देवता, सर्फनाथ देवता, नारायण देवता व नरसिंह देवता के साथ राजा देवता ने नाग पंचमी महोत्सव मे बासुकी नाग देवता का दुग्धाभिषेक कर इस दिव्य दिवस को विशेष बनाया।

    भगवान बासुकी देवता के सानिध्य में आयोजित श्री नाग-पंचमी महोत्सव में ग्रामीणों व अतिथियों ने बासुकी नाग महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद गृहण किया। 

    स्थानीय मान्यताओं के अनुसार पावन कृपालु भगवान शिव के हार नागराजा देवता आज मानव कल्याण के लिये, उसके दु:खों को हरण करने के लिये, सबको आशीर्वाद देते हैं। नागपंचमी के दिन यहां दर्शन और देव पूजा करने से पुण्य का लाभ अर्जित होता है। इस मौके पर मौजूद आगंतुकों ने नागपंचमी के इस पुण्य मौके पर भगवान बासुकीनाग महाराज से सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

    इस अवसर पर भटवाड़ी प्रमुख विनिता रावत, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, ग्राम प्रधान देविंता रावत, पाला प्रधान महेश शाह, भाजपा नेता जगमोहन रावत, भंडारी ओमप्रकाश रावत, करतार रावत, प्रताप प्रकाश पंवार, रामचंद्र रावत, राजवेन्द्र रावत, विपिन राणा, जोत सिंह रावत, मुनेन्द्र सिंह रावत, भागवत रावत, अनिल रावत, नवीन रावत सहित अनेक दर्शनार्थी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...