Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

धनेटी गाजणा ग्राम सभा की पहली आमसभा संपन्न, विकास योजनाओं पर बनी सर्वसम्मति, मद्य निषेध और धनेटी दिवस मनाने का भी हुआ निर्णय

01-11-2025 08:18 PM

उत्तरकाशी 

उत्तरकाशी। डुंडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा धनेटी गाजणा में शनिवार को ग्राम प्रधान चंद्र मोहन भट्ट की अध्यक्षता में ग्राम सभा की प्रथम आमसभा उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। आमसभा में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश पडियार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

बैठक में ग्राम विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। सभा में यह निर्णय लिया गया कि गांव के समग्र विकास के साथ-साथ सामाजिक सुधार को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

ग्राम सभा के प्रमुख प्रस्ताव

ग्राम सभा में कई विकास योजनाएं और सामाजिक सुधार से जुड़े प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें प्रमुख प्रस्ताव निम्नलिखित रहे —

गांव के प्रत्येक घर और जल स्रोतों तक पक्के टाइलयुक्त मार्गों का निर्माण किया जाएगा।

मुख्य सड़कों पर आवश्यक स्थानों पर डेकचुन रेलिंग लगाई जाएगी।

पुराने पंचायत भवन को निस्तारित कर नया आधुनिक भवन बनाया जाएगा।

अनुसूचित बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।

गांव के प्रवेश द्वार पर आधुनिक स्वागत द्वार का निर्माण होगा।

जल स्रोतों के संरक्षण के लिए यरा मथ्या पन्यारा में नई छतरी बनाकर स्रोत का पुनरुद्धार किया जाएगा। मुड़िया पन्यारा और भैरव मंदिर में रेलिंग व छतरी निर्माण किया जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए गांव के ऊपर पौंड क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। पौधों को जियो टैगिंग और बारकोड प्रणाली से जोड़ा जाएगा तथा उनकी सुरक्षा हेतु ऊर्जा बाड़ और स्प्रिंकल सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।

गांव में सोलर लाइटें, तिरंगी एलईडी, सोलर ब्लिंकर, और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा हेतु कैमरों का एक्सेस मोबाइल फोन से जोड़ा जाएगा। साथ ही, बंदरों और जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए अनुपयोगी पेड़ों की लॉपिंग की जाएगी।

ग्राम संसाधनों का डिजिटल सर्वेक्षण कर मानव संसाधन, कृषि भूमि, जल स्रोत, जंगलात और सिविल सोयम की भूमि का विस्तृत रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जिससे भविष्य की विकास योजनाएं वैज्ञानिक आधार पर बनाई जा सकें।

गांव के निष्प्रयोज्य सामान का सार्वजनिक बोली से निस्तारण किया जाएगा और सामूहिक कार्यों हेतु नए बर्तनों की खरीद की जाएगी।

नई सड़कों के निर्माण हेतु भी प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें —

होंदाल खोला से मथ्य हारी,

सड़क से कंडर तक,

और सड़क से हौंपाणी तक मार्ग निर्माण प्रमुख रहे।

सामाजिक प्रस्ताव और सांस्कृतिक निर्णय

आमसभा में गांव की प्रतिभाओं और विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को “सम्मान और समर्पण” कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही, गांव में मद्य निषेध लागू करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ। अब गांव में किसी भी सार्वजनिक स्थान, सामाजिक कार्यक्रम, विवाह, जन्मदिन या अन्य आयोजन में शराब का सेवन या वितरण पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पंचायत की ओर से कार्यवाही की जाएगी।

सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि गांव की भूमि बाहरी व्यक्तियों को नहीं बेची जाएगी, और यदि किसी को भूमि बेचनी हो तो पहले गांववासियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त, हर वर्ष जून माह में “धनेटी दिवस” और “ध्याणी सम्मेलन” आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

ग्राम सभा में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल की सक्रियता बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

सभा में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने ग्राम विकास की योजनाओं को शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया।

ग्राम प्रधान चंद्र मोहन भट्ट ने कहा कि गांव की एकजुटता और जनभागीदारी से ही विकास संभव है। यह आमसभा धनेटी गाजणा के लिए एक नई दिशा तय करेगी, जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ सामाजिक मूल्यों को भी सशक्त किया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...