Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बूढ़ाकेदार में 1.43 करोड़ से बने राइका कोटी अगुण्डा भवन का लोकार्पण, विधायक शक्ति लाल शाह बोले: अब शिक्षा और स्वास्थ्य होगा अगला मिशन।

13-12-2025 06:41 PM

बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल:- 

    पंकज भट्ट- भिलंगना विकासखंड के बूढ़ा केदार स्थित राजकीय इंटर कॉलेज कोटी अगुण्डा में 1.43 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित विद्यालय भवन का भव्य लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, राज्य मंत्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी, घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट एवं चमियाला नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने संयुक्त रूप से भवन का सामुदायिक लोकार्पण किया।

   लोकार्पण समारोह में विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील सेमवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया, उस समय भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर थी। विधायक शक्ति लाल शाह से संपर्क कर उन्होंने नए भवन की स्वीकृति दिलाई, जबकि अन्य छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए विदेश में कार्यरत स्थानीय युवाओं का सहयोग लिया गया।

    प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर विधायक से विद्यालय परिसर में चारदीवारी निर्माण, राज्य मंत्री से सीसीटीवी कैमरे, ब्लॉक प्रमुख से जूनियर हाईस्कूल के बाहर चारदीवारी व गेट, घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष से प्रिंटर तथा चमियाला नगर पंचायत अध्यक्ष से साउंड सिस्टम उपलब्ध कराने की मांग भी रखी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां दीं। नंदा देवी राजजात पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया, जिस पर उपस्थित जनसमूह ने जमकर तालियां बजाईं।

    घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि विधायक शक्ति लाल शाह ने अपने नौ वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में सर्वाधिक विकास कार्य कराए हैं, हालांकि कुछ लोगों को यह विकास दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व विधायक भीम लाल आर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उन्हें भी अवसर दिया था, लेकिन उस समय उनका ध्यान कहीं और था।

    विधायक शक्ति लाल शाह ने अपने संबोधन में कहा कि पहले घनसाली क्षेत्र में सड़कों की बड़ी समस्या थी, लेकिन अब बहुत कम गांव ऐसे बचे हैं जहां सड़क नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनका मुख्य मिशन और विजन शिक्षा व स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है। विधायक ने बताया कि बेलक–भटवाड़ी मोटर मार्ग पर कार्य प्रगति पर है तथा हाल ही में बीडीसी बैठकों में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई गांवों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

कार्यक्रम में विधायक शक्ति लाल शाह, राज्यमंत्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोविंद सिंह राणा, जिपंस मकानी देवी, पूर्व जिपंस गिरीश नौटियाल,  क्षेपंस राधिका देवी,  सुश्री गंगा बिष्ट, प्रधान अनिता रावत, गंगेश्वरी देवी, शांता रावत, शिवानी भट्ट, बीना, दिनेश नेगी, मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, चंद्रमोहन नौटियाल, धिरेंद्र नौटियाल, सुरेन्द्र सिंह पंवार, भूपेंद्र नेगी, हिम्मत रौंतेला, मालचंद बिष्ट, चंद्रेश नाथ, दिनेश भट्ट, अजीत नेगी, संदीप बडोनी, राजपाल पंवार विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील सेमवाल, यामीन अंसारी, गिरीश तिवारी, भागवत प्रसाद, विंद्रमोहन नगवाण, अभिषेक प्रभाकर , मंजीत कुमार, विनीता प्रभाकर, संदीप कोहली, अवधेश जयसवाल, अल्का नौटियाल,  सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोमल भंडारी, स्वाती, उपासना, दीपिका, सौनम , प्रीति, अंकुश, शिवम, दिव्यांशु आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक, शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बीजेपी का बड़ा फैसला: नितिन नबीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
बीजेपी का बड़ा फैसला: नितिन नबीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष 15-12-2025 09:03 AM

नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025 — भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए बिहार के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन नबीन को अपना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय पार्टी...