बूढ़ाकेदार में आस्था का महाकुंभ: गुरु कैलापीर बग्वाल और बलिराज मेला भव्य रूप से आरंभ
20-11-2025 09:02 PM
बूढ़ाकेदार, टिहरी:-
टिहरी जनपद के ऐतिहासिक बूढ़ाकेदार धाम में इस वर्ष गुरु कैलापीर बग्वाल और तीन दिवसीय बलिराज मेले का शुभारंभ अद्भुत उत्साह, भक्ति और परंपरा के रंगों के साथ हुआ। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी और राज्य मंत्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया।
पहले दिन मेले का प्रमुख आकर्षण रही गुरु कैलापीर की आस्था की दौड़, जिसमें हजारों श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में दौड़कर अपनी सदियों पुरानी आस्था को प्रकट करते दिखे। पुंडारा के सेरा में ढोल-दमाऊ, नगाड़ों और रणशिंगे की गूंज के बीच पारंपरिक नृत्यों ने पूरे क्षेत्र को उत्सवी रंगों से भर दिया।
तीन दिनों तक चलने वाले इस मेला महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियां, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में उमड़ी भारी भीड़ ने आयोजन को और भी भव्य और जीवंत बना दिया।
विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि बूढ़ाकेदार का यह मेला केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जिसे यहां की जनता आज भी पूरे सम्मान के साथ जीवित रखे हुए है। वहीं उत्तरकाशी से आए मायाराम सिंह कंडियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र बिष्ट ने ऐतिहासिक संदर्भ साझा करते हुए बताया कि जब टिहरी और उत्तरकाशी एक ही जनपद थे, तब तीनों कठुड़ मिलकर यह विशाल मेला मनाते थे।
राज्यमंत्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने इसे पूर्वजों की अनमोल विरासत बताया और कहा कि इस परंपरा को संरक्षित रखना सभी का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस आयोजन में सम्मिलित होना चाहते थे, किंतु बिहार के शपथ ग्रहण समारोह के कारण शामिल नहीं हो सके।
बूढ़ाकेदार में जारी यह भव्य उत्सव आने वाले दिनों में और भी धार्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक गतिविधियों के साथ अपने चरम पर पहुंचेगा।
इस मौके पर दायित्वधारी वीरेंद्र दत्त सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी कंडारी, मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, प्रधान बचेेंद्र प्रसाद सेमवाल, पलायन निवारण आयोग के सदस्य रामप्रकाश पैन्यूली, जिला पंचायत सदस्य मकानी देवी, बीडीसी राजेन्द्र बिष्ट, गंगा बिष्ट, ममता सिंधवाल, संतोषी , सुंदर लाल , प्रमोद सुरीरा, डॉ. विजय प्रकाश नेगी, सुंदर लाल, प्रमोद सुरीरा, हिम्मत रौतेला, रामानुज बहुगुणा, धीरेंद्र नौटियाल, धनपाल गुनसोला, राधिका पंवार, रामानुज बहुगुणा, धनपाल नेगी, सुखदेव बहुगुणा, दिनेश भजनियाल, मधुसूदन बहुगुणा, तहसीलदार महेशा शाह मौजूद थे।