Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

दो घटनाओं के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, डॉ. उषा भट्ट को फिर सौंपी गई भिलंगना स्वास्थ्य की कमान

26-10-2025 10:21 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।

भिलंगना ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में एक माह के भीतर हुई दो दर्दनाक घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। दोनों ही मामलों में मरीजों को गंभीर स्थिति में रेफर करने के बाद उनकी मृत्यु हो गई, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने डॉक्टरों पर मरीजों को गंभीरता से न लेने और लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

इन घटनाओं का असर केवल जनता पर ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों पर भी गहराई से पड़ा है। क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह को जहां सोशल मीडिया पर जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सीएमओ टिहरी डॉ. श्याम विजय—जो स्वयं करीब 20 वर्षों तक इसी पिलखी अस्पताल में सर्जन रहे हैं—भी इन घटनाओं से व्यथित हैं।

जनता के बढ़ते आक्रोश और विभाग पर उठ रहे सवालों के बीच आखिरकार स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने वर्तमान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष कुमार को तत्काल प्रभाव से सभी दायित्वों से हटा दिया है। उनकी जगह पूर्व में प्रभारी रह चुकीं डॉ. उषा भट्ट को पुनः भिलंगना ब्लॉक का प्रभार सौंपा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई को जनता ने “देर से सही, पर सही कदम” बताया है। हालांकि अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या डॉ. उषा भट्ट की वापसी के बाद पिलखी अस्पताल और भिलंगना ब्लॉक की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में वास्तविक सुधार देखने को मिलेगा या फिर यह बदलाव भी केवल औपचारिक साबित होगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...