ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




देहरादून:-
डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत जोलीग्रांट के एक होटल में फंदे से लटकी मिली युवती के मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी तक यह मामला आत्महत्या का है। युवती के साथ गैंगरेप की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है। इसलिए अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा माता की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अधिक जानकारी एसपी देहात जया बलूनी ने दी। उन्होंने बताया कि युवती अपने दोस्त के साथ होटल के कमरे में रात को रुकी थी और सुबह चेक आउट करने के बाद वापस चली गई। कुछ देर बाद वह अकेले वापस कमरे में समान छूटने का बहाना करके आई और उसने कमरे में सुसाइड कर लिया।
वहीं मृतक की मां ने कहा कि हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है हमें न्याय जरूर मिलेगा उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि हमें सिर्फ न्याय चाहिए।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...