Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun: देहरादून के जॉलीग्रांट में हुई घटना के बाद मृतका की मां ने कहा हमें सिर्फ न्याय चाहिए।

08-02-2025 09:23 PM

देहरादून:- 

    डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत जोलीग्रांट के एक होटल में फंदे से लटकी मिली युवती के मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी तक यह मामला आत्महत्या का है। युवती के साथ गैंगरेप की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है। इसलिए अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा माता की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अधिक जानकारी एसपी देहात जया बलूनी ने दी। उन्होंने बताया कि युवती अपने दोस्त के साथ होटल के कमरे में रात को रुकी थी और सुबह चेक आउट करने के बाद वापस चली गई। कुछ देर बाद वह अकेले वापस कमरे में समान छूटने का बहाना करके आई और उसने कमरे में सुसाइड कर लिया।

    वहीं मृतक की मां ने कहा कि हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है हमें न्याय जरूर मिलेगा उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि हमें सिर्फ न्याय चाहिए।


ताजा खबरें (Latest News)

छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित
छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित 10-02-2025 08:49 PM

टिहरी:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत पार्किंगों के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने पार्किंगों के भू...