Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri News: गुलदार के हमले से घायल महिला ने तोड़ा दम।

01-05-2023 08:28 AM

 टिहरी:- 

    टिहरी जिले के प्रतापनगर में लंबगांव - टिहरी,चम्बा माेटर मार्ग पर बिजली घर के नजदीक  गुलदार ने दिनदहाडे बाैंसाडी गांव की एक महिला मुन्नी देवी पत्नी स्व0 धनपाल सिंह रावत पर भरी दोपहरी 1 बजे जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था, महिला के सिर औऱ चेहरे पर गंभीर चाेटें आयी थी, घायल महिला काे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी चाैंड मे भर्ती किया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया था लेकिन अचानक रात को महिला की तबीयत बिगड़ने के कारण फिर से परिजनों ने महिला को सीएचसी चौण्ड लम्बगांव भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने महिला को जिला चिकित्सालय टिहरी रेफर कर दिया और उसके बाद जिला चिकित्सालय टिहरी ने महिला को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया और उसके बाद फिर एम्स ने महिला को जोली ग्रांट के लिए रेफर कर दिया था लेकिन रविवार दोपहर 1:00 बजे महिला ने दम तोड़ दिया जिसके कारण नगर पंचायत लम्बगांव सहित 3-4 गांव के ग्रामीणों में गुलदार का भारी दहशत पैदा हो गया है।

    ग्राम पंचायत बोसाड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता व प्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह रावत ने कहा कि यदि वन विभाग ने जल्द आदमखोर गुलदार को पकड़ने का काम नहीं किया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे क्योंकि गुलदार लगातार बोसड़ी गांव के आसपास घूम रहा है उसे कल से दो से तीन बार गांव के आसपास देखा गया और लंबगांव टेहरी चंबा मोटर मार्ग ग्रामीणों का आम मार्ग है उस पर 3-4 गांव के छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े स्कूल, कॉलेज के बच्चे रोज स्कूल आते जाते हैं लोगों में अब बच्चों को स्कूल भेजने का भी भय सता रहा है जिसके कारण ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की और यदि जल्द इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन व वन विभाग की होगी साथ ही गुलदार के हमले में मृतक महिला को उचित मुआवजे की भी मांग की ।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...