Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

48वें दिन समाप्त हुआ सर्वदलीय स्वास्थ्य संघर्ष समिति का आंदोलन, डीएम ने तीन माह में सभी मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन, पिलखी में दूसरा आंदोलन जारी।

11-12-2025 08:56 PM

टिहरी गढ़वाल:- 

    टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर चल रहा सर्वदलीय स्वास्थ्य संघर्ष मोर्चा का लंबा आंदोलन 48वें दिन समाप्त हो गया। आंदोलन का नेतृत्व पूर्व विधायक भीम लाल आर्य कर रहे थे, जिनके साथ दर्जनों स्थानीय लोग लगातार धरने पर बैठे रहे।

    गुरुवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल खुद धरना स्थल पर पहुंचीं और आंदोलनकारियों से विस्तृत वार्ता की। उन्होंने बताया कि मोर्चे की अधिकांश मांगों का निस्तारण किया जा चुका है, जबकि शेष मांगों पर शीघ्र ही शासन स्तर पर वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा। डीएम ने आश्वासन दिया कि तीन माह के भीतर सभी मांगें पूरी कर दी जाएंगी, जिसके बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक सुधार दिखाई देगा।

    जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि हमने जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आज आंदोलन वापस लिया है, लेकिन यदि तीन माह के भीतर सभी मांगे पूरी नहीं हुईं तो इस बार का आंदोलन उससे भी अधिक उग्र और व्यापक होगा।

    इधर, दूसरी ओर घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा द्वारा पिलखी में आंदोलन जारी है। पिलखी आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून रवाना हो चुका है, जहां वे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

    दोनों आंदोलनों की गतिविधियों से स्पष्ट है कि घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जनता में गहरा असंतोष है, और अब प्रशासन पर तय समयसीमा में समस्याओं के समाधान का दबाव और बढ़ गया है।


ताजा खबरें (Latest News)

एनएसयूआई ने चार सूत्रीय मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
एनएसयूआई ने चार सूत्रीय मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा 13-12-2025 07:41 AM

घनसाली:- एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल को क्षेत्र की चार सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन देकर कारवाही करने की मांग की है।बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के पूर्व महासचिव नरेंद्र रावत,प...