ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
टिहरी:-
टिहरी जनपद में विगत दिनों हुई मुसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त करके रखा वहीं सरकार और प्रशासन के दावों की पोल खुलती भी दिखी। इसी आफत की बारिश में टिहरी जनपद के जमोनला गांव का एक परिवार बेघर हो गया...
क्या है पूरा मामला देखिए पूरी रिपोर्ट:
प्रदेश भर में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ कहीं लोगों की जान गई तो कहीं सड़कों से लेकर कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हुई, वहीं टिहरी जनपद का घनसाली क्षेत्र इस बार भी आपदा से अछूता नहीं रहा। मामला जनपद के जमोनला गांव का है जहां एक सप्ताह पहले भारी बारिश से नव निर्माण पोखार जमोनला मोटरमार्ग के कारण गांव के विशेश्वर प्रसाद सेमवाल घर के आगे भारी भूस्खलन होने के कारण मकान खतरे की जद में आ गया जिस कारण विशेश्वर प्रसाद सेमवाल को अपने परिवार के साथ घर छोड़कर भागना पड़ा।
पीड़ित विशेश्वर प्रसाद सेमवाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले हुई बारिश के कारण यहां भारी भूस्खलन हुआ है, वहीं उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के कारण सड़क का निर्माण इस तरह किया गया कि हमें एक दिन बेघर होना पड़े, उन्होंने कहा कि पहले सड़क का अलाइनमेंट काफी नीचे था लेकिन विभाग और ठेकेदार ने अलाइनमेंट बदल कर मेरे घर के लिए मुसीबत लाई है, जबकि एक सप्ताह तक भी प्रशासन की तरफ कोई सुध लेने नहीं आया, वहीं खुद को बेघर होते देख विशेश्वर प्रसाद सेमवाल ने उप जिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक विस्थापन की मांग कर प्रशासन के दरवाजे खटखटाये।
वहीं घटना की जानकारी के बाद एक सप्ताह बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार महेशा शाह ने स्थलीय निरीक्षण कर कहा कि यहां पर लोक निर्माण विभाग की सड़क के कारण ही यहां पर भारी भूस्खलन हुआ है वहीं उन्होंने कहा परिवार को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि विशेश्वर प्रसाद अकेले बेघर नहीं हुए बल्कि पत्नी सहित पुत्रवधू और छोटे छोटे पौत्रों को भी घर से भागना पड़ा जबकि पशुओं को भी जैसे तैसे घर से निकालकर कर अन्य ग्रामीण के घर शिफ्ट करना पड़ा। वहीं इस मोटरमार्ग से विशेश्वर प्रसाद ही पीड़ित नहीं है बल्कि गांव के अन्य ग्रामीण व पोखर गांव भी इस सड़क की जद में आने वाला है गांव के नीचे सड़क बनाने से काफ़ी भूस्खलन हो रहा है जो आने वाले समय में किसी बड़ी आपदा को न्यौता दिखाई दे रहा है।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...