ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
प्रतापनगर, टिहरी:-
बुधवार देर रात्रि टिहरी जनपद के प्रतापनगर स्थित आबकी गांव में बाघ द्वारा एक महिला चंद्रमा देवी पत्नी अब्बल सिंह नेगी को गंभीर रूप से घायल किया गया,महिला ने अपने 2 पोतों को बाघ के से बचाया,महिला ने अदम्य साहस दिखाकर अपने पोतों को अंदर धकेला व स्वयं गंभीर रूप से घायल हुई, जो कि जोलीग्रांट अस्पताल में भर्ती है, घटना कल सायं पौने 8 बजे की है,जब महिला अपने 2 पोतो को लेकर घर की छत के पास अपने किचन में जा रही थी कि बाघ ने अचानक हमला किया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत पैदा हो गया।
आज क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ग्राम आबकी में एकत्र होकर वन विभाग के अधिकारियों के सम्मुख इस पर रोष प्रकट किया साथ ही आबकी की महिलाओ ने इस घटना पर भारी गुस्सा जताया, वन विभाग की तरफ से एसडीओ रश्मि ध्यानी व वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने लोगो को शान्त करते हुए कहा कि बाघ को वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाकर पकड़ा जाएगा,साथ ही गस्ती दल गांव में गस्त करेगा, फॉक्स लाइट लगाकर बाघ को जल्द पकड़ने के प्रयास वन विभाग करेगा,साथ ही घायल महिला को उचित मुआवजा विभाग की तरफ से दिया जाएगा,
एसडीओ वन विभाग रश्मि ध्यानी ने महिलाओं के बीच जाकर उन्हें समझाया व घायल महिला के पति अब्बल सिंह व उनकी बहू को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, साथ ही एसडीओ रश्मि ध्यानी ने कहा कि महिलाएं जंगल में अकेली न जाएं,पानी के धारों या नलों में अकेले न जाएं,बच्चों का खास ध्यान रखें साथ ही सभी गांव व क्षेत्र के लोग सतर्क रहें,रात्रि में अकेले सफर न करें , वहीं इस मौके पर रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने कहा कि ट्रैप कैमरा लगा दिए गए हैं दो-तीन जगह लाइट लगा दी गई है। पिंजरा लगाने के लिए परमिशन मांगी गई है परमिशन आते ही पिंजरा लगा दिया जाएगा, कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है रात्रि गश्त जारी है।
जिसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता की मांग पर अपने उच्चाधिकारियों को लिखित में पिंजरे की आवश्कता बता दी है,जैसे ही उन्हे उच्चाधिकारियों के आदेश मिलते है शीघ्र घटना स्थल पर पिंजरा लगाया जाएगा जिस हेतु उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की।इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने एसडीओ व रेंजर के माध्यम से डीएफओ को एक पत्र भी प्रेषित किया गया जिसमे क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाघ के बढ़ते आतंक को देखते हुए बाघों को पकड़ने की मांग की गई,साथ ही स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि वन विभाग लोगो की इस बात को अनदेखा करता है तो लोगो को मजबूरन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।साथ ही महिला को पुरुस्कृत करने की मांग भी रखी है। इस अवसर पर लिखवार गांव प्रधान ने एसडीओ को एक पत्र लिखकर बताया कि गांव में आजकल कई बार बाघ देखा गया है,कल रात्रि को भी लोगो की छतों पर बाघ दिखा जिस हेतु उन्होंने गांव में पिंजरा लगाने की मांग की। इस अवसर पर प्रशांत बहुगुणा के नेतृत्व में पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद थे।साथ ही इस दौरान ग्राम प्रधान शिवराज सिंह रमोला, खिटा प्रधान प्रति विजेंद्र सिंह पोखरियाल, ग्ल्याखेत प्रतिनिधि मोर सिंह पोखरियाल,पोखरी महेश लाल, लिखवार गांव चंद्रशेखर पैन्यूली, भरपुरिया गांव मातबर सिंह पंवार,लंबगांव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोशन रांगड, अब्बल सिंह,जब्बर सिंह, हुक्क्म सिंह,रमेश नेगी,नैन सिंह,विजय सिंह,भुमा देवी,देवेश्वरी, शीला,हिमा,अशरफी, बीर सिंह,शेखर नेगी,कानून गो गेंदा लाल ,पटवारी फोंदनी,प्रदीप पांडेय,जयपाल चौहान, अरविंद पांडेय, मोहित आदि लोग मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...