Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri garhwal: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ी भारी, 6 घंटे से लगा रहा लंबा जाम, आज जनता रही परेशान।

27-07-2023 08:35 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

    भिलंगना प्रखंड के लाटा गांव के पास चमियाला - बूढ़ा केदार मोटर मार्ग पर निर्माणाधीन राजराजेश्वरी मोटर मार्ग का मलवा गांव के छ परिवारों के घरों में घुस गया है साथ ही एक ग्रामीण की गौशाला भी ध्वस्त हो गई है। एक सप्ताह के भीतर यह उस जगह पर दूसरी बार भूस्खलन से भारी मात्रा में मलवा के कारण नुकसान कि खबर हैं। सरकार व शासन प्रशासन की ओर से प्रभावितों कि कोई सुध नहीं लिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और घटनास्थल पर ही सड़क पर बैठ गए जिस से मोटर मार्ग नहीं खुल सका और छ घंटे तक चक्का जाम लगा रहा बाद में मौके पर गए तहसीलदार के माध्यम से डीएम के द्वारा एक सप्ताह के भीतर प्रभावितों की समस्या का समाधान करने के आश्वासन पर जाम खुल पाया है। जिस के बाद लोनिवि ने सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया हैं।

    आपदा कि दृष्टि से संवेदनसील भिलंगना प्रखंड में लोक निर्माण विभाग की लापरवाह कार्य शैली ग्रामीणों पर भारी पड़ती जा रही हैं। अभी नैलचामी के सुमार्थ गांव का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि दूसरी और यहां भी विभाग के कार्यों की पोल खुल गई बीती रात्रि को केमर घाटी में बारिश होने के कारण राजराजेश्वरी - करण गांव मोटर मार्ग की कटिंग का मलवा भारी मात्रा में गदेरे में अनजाने से गांव के छ परिवारों घरों मलवा घुस गया गनीमत यह रही कि गदेरे में मलवा सुबह पांच बजे के करीब आया तो लोगो पता चल गया जिस से किसी जनहानि होने से बच गई लेकिन लोगो की कई नाली कृषि भूमि और घरों को काफी नुकसान हुआ है। इस से पूर्व भी बीते शनिवार को बारिश के कारण मलवा आने से लोगो का काफी नुकसान हुआ था।

    प्रशासन व लोक निर्माण विभाग लगातार लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह छ बजे ही सड़क पर चक्का जाम लगा दिया था।प्रभावित परिवारों ने लोनिवि पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ठीक ऊपर कारण राजराजेश्वरी - करण गांव पांच किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य लोनिवि के द्वारा करवाया गया है जिस का प्रथम चरण का कार्य भी पूरा हो चुका है लेकिन जिस गदेरे में सड़क कटिंग के दौरान मलवा डाला गया है वहां विभाग का डंपिंग जॉन ही भी है।  कटिंग के मलवे को बेतरतीब ढ़ंग से डाला गया है जिस से बारिश होने पर गदेरे में बाढ़ आने जैसे हालात हो गए है।

    ग्रामीण कुवर सिंह रावत का कहना है मेरे द्वारा पिछले दो वर्षो से लगातर लोनिवि को इस की रोक थाम करने के लिए कहा गया था लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान देने के तेयार नहीं हैं। जिस से आज ग्रामीणों को यह मुसीबत झेलनी पड़ी हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से सम्बन्धित ठेकेदार व विभाग के साइड जेई, एई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की मामले को देखते हुए मौके पर गए तहसीलदार महेश शाह ने बताया कि ग्रामीणों कि समस्या को दूरभाष पर जिलाधिकारी को अवगत करवाया गया है, जिस पर डीएम ने एक सप्ताह के भीतर पूरे गांव का भू सर्वेक्षण करवा कर पुनर्वास नीति के तहत जरूरतमंद परिवारों का विस्थापन किया जाएगा और भविष्य में आने वाले मलवे की रोक थाम के लिए ग देरे में रक्षा दीवार आदि का कार्य करवाया जाएगा उस केबाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खुल लाया है तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल छ परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया हैं साथ ही 12 परिवारों को कृषि भूमि के नुकसान का मुवावजा और राशन किट वितरित कर दी गई हैं। जाम लगाने वालो में दिनेश भजनियाल, रणवीर सिंह, हरीश सिंह, प्रभा देवी, कमला देवी, बलवीर सिंह, महाजन सिंह, विशाल सिंह, रुसना देवी आदि कई ग्रामीण मौजूद थे। 

    लाटा में प्रभावित परिवार जिन को प्रशासन ने शिफ्ट कर राहत राशि और राशन किट उपलब्ध करवाई हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...