पिलखी अस्पताल में पांचवें दिन धरना जारी, पिलखी को सीएचसी और बेलेश्वर को उप जिला चिकित्सालय बनाने की मांग।
30-10-2025 11:24 AM
घनसाली:-
भिलंगना क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जारी आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शासन द्वारा डॉ. उषा भट्ट को तैनाती के आदेश के साथ पदभार ग्रहण करने के बावजूद भी मंगलवार को पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में स्वास्थ्य सुधार की मांग को लेकर धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारी की मांग हैं कि पिलखी अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच्चीकृत किया जाए तथा बेलेश्वर को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा दिया जाए।
धरने में उपस्थित आंदोलनकारी लोगों ने हाल ही में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण जान गंवाने वाले पूरब सिंह, अनीशा रावत और रवीना कठैत के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजे की मांग दोहराई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवाओं में कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा है।
धरने को बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक मंच के विजय राम जोशी , पूर्व प्रमुख व कांग्रेस नेता धनी लाल शाह, पूर्व जिपंस दिनेश लाल आर्य, भाजपा नेता रजनीकांत सुरीला, तेजराम सेमवाल, क्षेपंस गुड्डी कुकरेती, लक्ष्मी पंवार और प्रधान अमित गौड़ सहित कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया।
धरने का नेतृत्व कर रहे घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा से जोड़े लोगो ने कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि जनहित के लिए चलाया जा रहा है। जो लोग स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारना चाहते हैं, उनका स्वागत है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को व्यापक जनांदोलन का रूप दिया जाएगा।
पिलखी अस्पताल में जारी धरने के बीच भाजपा नेता रजनीकांत सुरीला ने कहा कि “जहां स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कहते हैं कि डॉक्टरों के पास मरीज नहीं, वहीं घनसाली के मरीजों के पास डॉक्टर नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब है और सरकार को पिलखी को सीएचसी व बेलेश्वर को उप जिला चिकित्सालय बनाना चाहिए। सुरीला ने कहा कि मंत्री को एक बार घनसाली आकर जमीनी हकीकत देखनी चाहिए।
इस दौरान दिनेश लाल, नेता कां धनीलाल शाह, पूर्व प्रमुख रजनीकांत सुरीला, बीजेपी नेता विजयराम जोशी, सेवानिवृत्त संगठन सुनिता रावत, गुड्डी कुकरेती, इस दौरान जिपंस विक्रम घणाता, संदीप आर्य, अजय कंसवाल लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, पुरुषोत्तम, लक्ष्मी पंवार, विनोद लाल, अमित गौड़ आदि मौजूद रहे।