Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ऋषिकेश–गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बदहाल: गढ़ों से भरा रास्ता, बीआरओ कार्रवाई धीमी—खतरे में यात्रियों की जान

03-12-2025 12:42 PM

टिहरी गढ़वाल:-  

    ऋषिकेश–गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों अपनी बदहाली के कारण लोगों के लिए दुश्वारियों का सबब बना हुआ है। सरकार द्वारा गड्ढा-मुक्त सड़कों के दावों के विपरीत, इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे छोटे वाहनों से लेकर बड़े ट्रकों तक सभी के लिए सफर जोखिमपूर्ण हो गया है। स्थानीय लोग और यात्री मजबूरी में जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को विवश हैं।

बरसात के दौरान आए भारी मलबे को बीआरओ अभी तक पूरी तरह नहीं हटा पाया है। मलबा हटाने का कार्य बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते कई स्थानों पर सड़क लगातार संकरी बनी हुई है। ऋषिकेश से चंबा के बीच का मोटर मार्ग सबसे अधिक खस्ताहाल बताया जा रहा है, जहां वाहनों की रफ्तार कछुए की चाल चलने पर मजबूर है।

यात्रियों का कहना है कि सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि कई बार वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, जबकि कहीं-कहीं मलबे के ढेर के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, मरीजों को लेकर जा रहे वाहन और पर्यटक सभी इस दुश्वारी का सामना कर रहे हैं।

इधर, लगातार उठ रही शिकायतों के बीच बीआरओ के असिस्टेंट साइड इंजीनियर सुरेंद्र सिंह ने सड़क की स्थिति को लेकर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि चंबा–ऋषिकेश मार्ग पर केवल दो जेसीबी मशीनें ही तैनात हैं, जिसके कारण कार्य की गति प्रभावित हो रही है। साथ ही, अत्यधिक ठंड और मार्ग पर बढ़े हुए ट्रैफिक के कारण मशीनों को सुचारू रूप से चलाने में कठिनाई आ रही है।

इंजीनियर ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद कार्य लगातार जारी है और जल्द ही सड़क को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन
त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन 07-12-2025 04:55 PM

टिहरी। त्रिवेणी कोथिक में देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और लोकनायक जीतू बगड़वाल की वीरगाथा को जीवंत करते हुए एक भव्य एवं भावनात्मक नाटिका का मंचन किया गया। देव भूमि कला मंच और राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के छात्र-छा...