ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
घनसाली:-
विश्व प्रख्यात पर्यावरणविद् स्व० सुंदर लाल बहुगुणा की कर्म भूमि रही सिलयारा-नव जीवन आश्रम मोटर मार्ग के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं आज मामले को हल करने को लेकर एस डी एम के एन गोस्वामी की अध्यक्षता में सिलयारा के सामुदायिक स्थल में संबंधित विभागों व ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें आपदा की दृष्टि से प्रभावित सिलयारा गाँव के ऊपर सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया।ग्रामीणों ने पूर्व में किये गए एलाइनमेंट को बदलकर अन्यत्र सड़क निर्मित करने की मांग रखी।ग्रामीण छविराम जोशी,सच्चिदानंद जोशी,व महिलाओ ने कहा कि वर्ष 1989 से ग्रामीण आपदा की मार झेल रहे है।जिस कारण गाव से कई परिवार पलायन कर चुके है।इसके साथ ही सड़क की जद में ग्रामीणों द्वारा रोपित व संरक्षित बांज के हजारों पेड़ आ रहे है।तथा पेयजल स्रोत भी प्रभावित हो रहा है।उन्होंने कहा कि जिस जगह सड़क का निर्माण हो रहा है वह सिंसेटिव जोन है जिसके ऊपर चौड़ी दरार पड़ी है।सड़क निर्माण होने से गाँव को गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा।ग्रामीणों ने अन्यत्र साइड बदलकर सड़क निर्माण की मांग की।गौरतलब है कि सिलयारा से नवजीवन आश्रम के लिए 3 कि मी सड़क स्वीकृत है।जो कि ठीक गाँव के ऊपर से गुजरेगी।लेकिन ग्रामीण आपदा व जल,जंगल जमीन को बचाने के लिए उक्त स्थान से सड़क ले जाने का विरोध कर रहे है।इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व में सिलयारा में डी एम से मिलकर एलाइनमेंट बदलने की मांग की।डी एम ने एस डी एम घनसाली को ग्रामीणों ,लो नि विभाग व वन विभाग की संयुक्त बैठक कर मामले को सुलझाने के निर्देश के तहत बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एस डी एम ने गाँव के ऊपर के क्षेत्र का जियोलाजिकल सर्वे कराने एवम वैकल्पिक साईड तलाशने के लो निर्माण विभाग को निर्देश दिए।इसके साथ ही टीम ने प्रस्तावित साईड का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर लो नि विभाग के ई ई जगदीश खाती, तहसीलदार एल एस नेगी,वन विभाग की एस डी ओ राखी जुयाल, रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान,बी डी ओ शतीश बडोनी व ग्रामीण मौजूद रहे।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...