Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विरोध के भेंट चढ़ी स्व० सुंदर लाल बहुगुणा के नव जीवन आश्रम जाने वाली सड़क।

05-02-2023 02:59 AM

घनसाली:- 

 विश्व प्रख्यात पर्यावरणविद् स्व० सुंदर लाल बहुगुणा की कर्म भूमि रही  सिलयारा-नव जीवन आश्रम मोटर मार्ग के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं आज मामले को हल करने को लेकर एस डी एम के एन गोस्वामी की अध्यक्षता में सिलयारा के सामुदायिक स्थल में संबंधित विभागों व ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें आपदा की दृष्टि से प्रभावित सिलयारा गाँव के ऊपर सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया।ग्रामीणों ने पूर्व में किये गए एलाइनमेंट को बदलकर अन्यत्र सड़क निर्मित करने की मांग रखी।ग्रामीण छविराम जोशी,सच्चिदानंद जोशी,व महिलाओ ने कहा कि वर्ष 1989 से ग्रामीण आपदा की मार झेल रहे है।जिस कारण गाव से कई परिवार पलायन कर चुके है।इसके साथ ही सड़क की जद में ग्रामीणों द्वारा रोपित व संरक्षित बांज के हजारों पेड़ आ रहे है।तथा पेयजल स्रोत भी प्रभावित हो रहा है।उन्होंने कहा कि जिस जगह सड़क का निर्माण हो रहा है वह सिंसेटिव जोन है जिसके ऊपर चौड़ी दरार पड़ी है।सड़क निर्माण होने से गाँव को गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा।ग्रामीणों ने अन्यत्र साइड बदलकर सड़क निर्माण की मांग की।गौरतलब है कि सिलयारा से नवजीवन आश्रम के लिए 3 कि मी सड़क स्वीकृत है।जो कि ठीक गाँव के ऊपर से गुजरेगी।लेकिन ग्रामीण आपदा व जल,जंगल जमीन को बचाने के लिए उक्त स्थान से सड़क ले जाने का विरोध कर रहे है।इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व में सिलयारा में डी एम से मिलकर एलाइनमेंट बदलने की मांग की।डी एम ने एस डी एम घनसाली को ग्रामीणों ,लो नि विभाग व वन विभाग की संयुक्त बैठक कर मामले को सुलझाने के निर्देश के तहत बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एस डी एम ने गाँव के ऊपर के क्षेत्र का जियोलाजिकल सर्वे कराने एवम वैकल्पिक साईड तलाशने के लो निर्माण विभाग को निर्देश दिए।इसके साथ ही टीम ने प्रस्तावित साईड का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर लो नि विभाग के ई ई जगदीश खाती, तहसीलदार एल एस नेगी,वन विभाग की एस डी ओ राखी जुयाल, रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान,बी डी ओ शतीश बडोनी व ग्रामीण मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...