Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

समाज कल्याण विभाग और क्षेत्रीय विधायक से ठगा महसूस कर रहे असी गंगा घाटी के अनूसूचित जाति के लोग।

29-03-2023 09:16 PM

उत्तरकाशी:- 

    असी गंगा घाटी क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग बहुउद्देशीय वित्त निगम जिसमें कार्यदाई संस्था ड्रीम सोसायटी उत्तरकाशी द्वारा अगोड़ा ,गजोली के 80 प्रशिक्षणार्थी जिसमें बहुजन समाज की महिलाओं ने स्वरोजगार के शिल्पी समाज कौशल योजना के अंतर्गत 1 वर्ष पूर्व प्रशिक्षण लिया। जय भीम युवा संगठन समिति के अध्यक्ष रुकमण शाह ने बताया कि विधि विधान से ग्रामसभा अगोड़ा में उद्घाटन शुभारंभ हुआ 6 माह के प्रशिक्षण में प्रत्येक लाभार्थी को ₹16 प्रतिदिन के हिसाब से ₹3000 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलनी थी परंतु साल भर पूर्ण होने के बाद भी अभी तलक लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तांतरित नहीं की जबकि दबाव बनाने के बाद बड़ी मुश्किल से समापन ग्राम सभा गजोली में समाज कल्याण अधिकारी व पूरा विभाग मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक ने अपने व्यस्ततम समय से समय निर्धारित कर 6 महीने बाद समापन की याद आई और 10 मार्च को जोर शोर से शिल्पी समाज के बीच आकर समापन किया और बहुत बड़ा चेक 240000 का जो चित्र में भी दिख रहा है क्षेत्रीय नेताओं के उपस्थिति में खाते में हस्तांतरण करने के लिए लांच किया रुकमण शाह ने बताया कि सभी लाभार्थियों को और सभी अनुसूचित जाति के असी गंगा घाटी क्षेत्र के कौशल विकास शिल्पी समाज को प्रोत्साहित करते हुए समाज कल्याण अधिकारी व विधायक अपने समभाषणों में बारीकी से जागरूक करने लगे कहां से अनुसूचित जाति के बाशं रिंगाल शिल्पी लाभार्थियों को लाभ मिलने की जानकारी देने लगे और 1 वर्ष पूर्व जो यह योजना चलाई थी सब को आश्वासन दिया कि सब के अकाउंट में आज के बाद तुरंत पैसे पड़ जाएंगे जिसका चेक सभी को समर्पित किया

    रुकमण शाह ने कहा कि हंसने की बात अब है कि जब लाभार्थी खाते में एंट्री कराने गए तो अभी तक दिनांक 29-5- 2023 तक अभी तक खाते में पैसे नहीं पड़े जबकि देश के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि दिल्ली से अगर डालते हैं तो 1 सेकंड में सभी के खातों में हस्तांतरित हो जाती है परंतु जिसका चेक भी लॉन्च हो गया उसका महीना होने के बाद भी लाभार्थियों के खाते में धनराशि नहीं डाली जाती है इसका सीधा-सीधा मतलब है समाज कल्याण विभाग कार्यदाई संस्था और क्षेत्रीय विधायक अनुसूचित जाति शिल्पकारो का मजाक उड़ाते हैं और उनके कौशल को किस तरह बढ़ाते हैं उसका यह छोटा सा उदाहरण है । क्षेत्र के तमाम आने वाले चुनाव के लिए फुंकार लगाने वाले चेक लॉन्च करने में विधायक और समाज कल्याण अधिकारी के साथ गर्मजोशी से फोटो खींचते हैं और इस हंसी का पात्र बनते हैं इस योजना को हुये 1 वर्ष पूर्ण हो गए आज डालते हैं कल डालते हैं यह अधिकारीगण फोन पर अपना पल्ला झाड़ते हैं । रुकमण शाह ने कहा कि मैं क्षेत्रीय नेताओं से भी पूछना चाहता हूं जिस तरह हमारे समाज का गरीबी का मजाक उड़ाया जा रहा है क्या 2024 में हमारी वोट की आपको आवश्यकता होगी, जीतने के बाद आप भी क्षेत्र के अनुसूचित जातियों का काम कितने शीघ्रता से करेंगे यह आपकी कार्यकुशलता इस चेक को वितरित करने में दिखाई दे रही है

  इस तरह बढ़ेगा दबा कुचला अनुसूचित जाति समाज उनका कार्य कौशल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर किस तरह उतारी जाती है यह जीता जागता उदाहरण है जबकि मुख्यालय से हम 20 किलोमीटर की दूरी पर है दीए तले अंधेरा समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यदाई संस्था द्वारा जो लापरवाही बरती गई है उनके ऊपर कठोरतम से कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए जो समय सीमा के भीतर योजनाओं का क्रियान्वयन समय के भीतर नहीं कर सकते हैं महत्वपूर्ण बात तो यह है दोनों समय उद्घाटन समारोह और समापन समारोह में लाखों रुपए टेंट , डीजे सोल, मालाए भोजन चाय नाश्ता में बजट के लिए तो पैसा था लेकिन लाभार्थियों को मात्र ₹16 प्रतिदिन के हिसाब से जिसकी घोषणा थी जिसका चेक भी दे दिया गया अभी तक बजट नहीं पास हुआ।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...