सीमान्त क्षेत्र ग्राम गेंवाली में स्वास्थ्य विभाग भिलंगना की टीम ने लगाया स्वास्थ्य कैंप, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
14-08-2025 08:01 PM
टिहरी गढ़वाल। भिलंगना ब्लॉक के सीमान्त क्षेत्र ग्राम गेंवाली में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग भिलंगना की टीम द्वारा व्यापक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम के सभी वर्गों — बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों — का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
कैंप में गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण व जांच की गई, साथ ही महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियां वितरित की गईं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, जबकि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया।
इसके अलावा गैर-संचारी रोग स्क्रीनिंग के तहत उच्च रक्तचाप और शुगर की जांच की गई। एनीमिया मुक्त भारत अभियान और राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया और संदिग्ध मरीजों से बलगम के नमूने लिए गए।
कैंप में डॉ. अनुभव कुडियाल (चिकित्सा अधिकारी), राकेश नौटियाल (फार्मेसी अधिकारी), अनिल रमोला (नर्सिंग अधिकारी), अनिल बिष्ट (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी), मीनाक्षी (स्वास्थ्य कार्यकर्ती), प्रियांशी सेमवाल (एल.टी.), सुरेंद्री देवी (आशा कार्यकर्ती), विपिन (कक्ष सेवक) और सुनील (चालक) मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंप दूरस्थ और सीमान्त क्षेत्रों में नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए, जिससे लोगों को समय पर इलाज और जांच की सुविधा मिल सके।