ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




टिहरी गढ़वाल:-
48 घंटे में बना पुल 10 घंटे में टूटा, फिर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर गेंवाली के ग्रामीण।
भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली क्षेत्र के ग्रामीणों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदार की घटिया कार्यशैली का नतीजा यह रहा कि ग्रामीणों के लिए राहत समझा जाने वाला अस्थायी पुल केवल 48 घंटे में बनकर तैयार हुआ और महज 10 घंटे भी ठीक से नहीं टिक पाया। पुल के टूटते ही लोगों की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं और अब ग्रामीणों को फिर से अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नाले और रास्तों से गुजरना पड़ रहा है।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...