Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri News: टिहरी में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का आतंक, दिन-दहाड़े बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने किया हमला।

30-04-2023 09:57 AM

टिहरी:- 

    टिहरी जिले के प्रतापनगर में लंबगांव - टिहरी,चम्बा माेटर मार्ग पर बिजली घर के नजदीक गुलदार ने दिनदहाड़े बाैंसाडी गांव की एक महिला पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया महिला के सिर औऱ चेहरे पर गंभीर चाेटें आयी है घायल महिला काे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी चाैंड मे भर्ती किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बाैंसाडी गांव निवासी मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय धनपाल सिह उम्र 62 वर्ष सुबह 9 बजे अपने घर से उक्त माेटर मार्ग पर स्थित बिजली घर के पास अपने खेताें की देख रेख करने गयी थी दोपहर 11:30 बजे करीब वह बिजली घर से अपने घर की और लाैट रही थी कि अचानक बिजली घर के नजदीक लगे सिल गदेरे के पास घात लगाये बैठे बाघ ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे महिला के सिर, चेहरे एंव शरीर पर गंभीर चाेटें आने से महिला गंभीर रूप से घायल हाे गयी हमले के दाैरान वहीं आसपास खेताें मे काम कर रही महिलाओं ने हाै हल्ला कर किसी तरह महिला काे बाघ से चंगुल से बचाया आैर महिला के परिजनाें काे सूचना दी सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर गये और महिला काे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी चाैंड लम्बगांव मे ले गये। जहां डाॅक्टर आशुताेष ने बताया कि गुलदार ने सिर व चेहरे पर कई जगहाें पर नाखून मारकर महिला काे जख्मी किया है जिससे उनकी हालात गंभीर हाे गयी उन्हाेने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति सामान्य हाे गयी है।

    दिनदहाडे गुलदार के हमले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची ओर स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर घायल महिला का हालचाल जाना , वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूडी ने बताया कि गुलदार शायद सड़क पार कर रहा था कि अचानक सड़क पार करते समय गुलदार ने हमला कर दिया उन्हाेने कहा कि गुलदार के हमले में घायल महिला काे विभाग द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता दी जायेगी उन्हाेने सभी बाैंसाडी गांव सहित आसपास लगे स्यालगी, जुलाणगांव एंव यकरी के लाेगाें से घर से बाहर अकेले ने जाने की सलाह देते हुये एहतियात बरतने की अपील की है।

    आपको बता दें कि यह मार्ग मुख्य मार्ग होने के कारण स्यालगी, जुलानगांव यकरी बौसाड़ी से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल आते जाते हैं इस तरह की घटना बच्चों के लिए भविष्य में अनहोनी पैदा कर सकती है ।


ताजा खबरें (Latest News)

New tehri: राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण।
New tehri: राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण। 28-06-2024 05:19 AM

नई टिहरी - अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमेठी के सांसद राहुल गांधी जी को लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस जनों में खुशी की लहर है।जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राण...