Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बाघ ने 35 वर्षीय मजदूर को बनाया निवाला।

11-01-2023 03:10 AM

गुरुदीप सिंह, खटीमा:

    उत्तराखंड की सीमा पर खटीमा में आज मानव वन्य जीव संघर्ष का मामला सामने आया। उत्तराखंड की सीमा में गन्ने के खेत पर काम कर रहे मजदूर को बाघ झपट्टामार कर यूपी की सीमा में खींचकर ले गया। बाघ के हमले में मजदूर की हुई दर्दनाक मौत। यूपी और उत्तराखंड के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    विगत कुछ समय से मानव और वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मानव वन्य जीव संघर्ष के मामलों में मानवीय क्षति की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। आज हुए मानव वन्य जीव संघर्ष के मामले में उत्तराखंड - यूपी के बॉर्डर से लगी ग्राम सभा बनगवां में आज गन्ने के खेत में काम कर रहे 35 वर्षीय मजदूर गोकुल मलिक पर बाघ झपट्टा मारकर खींच कर 100 मीटर यूपी की सीमा में ले गया। मानव वन्य जीव संघर्ष के इस मामले में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। यूपी और उत्तराखंड के बॉर्डर का मामला होने के कारण दोनों तरफ के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। मजदूर की लाश यूपी की सीमा में 100 मीटर अंदर ठाकुर प्रभात सिंह के खेत में मिलने के कारण यूपी के वन अधिकारियों ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बात द्वारा मजदूर की हत्या करने के कारण घबराए ग्रामीणों ने यूपी और उत्तराखंड दोनों वन विभाग के अधिकारियों से उनको बाघ से सुरक्षा देने की मांग की है।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...