Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली में न्याय की मशाल - अनीशा और रवीना को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरा जन संघर्ष मोर्चा, चकरैड़ा नैलचामी से शुरू हुई मशाल यात्रा।

03-11-2025 08:53 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    प्रसव के बाद हुई दो युवतियों — अनीशा रावत और रवीना कठैत — की मौत को लेकर घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। सोमवार को मोर्चा के बैनर तले स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन के साथ-साथ जुलूस निकालकर मृतकों के लिए न्याय की मांग उठाई।

    मोर्चा के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने नैलचामी क्षेत्र में नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्थाओं पर तीखा आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अनीशा और रवीना की मौत कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि स्वास्थ्य तंत्र की विफलता का परिणाम है, जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

    मोर्चा ने घोषणा की कि भिलंगना क्षेत्र की सभी 12 पट्टियों में न्याय की मशालें जलाई जाएंगी, ताकि यह संदेश हर गांव और हर घर तक पहुंचे कि अब क्षेत्रवासी अपनी बेटियों के साथ हुई इस अन्याय को भूलने वाले नहीं हैं।

    मशाल यात्रा की शुरुआत सोमवार को चकरैड़ा नैलचामी से की गई, जहां स्थानीय महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने एकजुट होकर इस न्याय यात्रा में भाग लिया। मशालें थामे लोगों ने "अनीशा-रवीना को न्याय दो" और "भ्रष्ट स्वास्थ्य तंत्र हाय-हाय" जैसे नारे लगाते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और व्यापक स्तर पर फैलाया जाएगा।

    मोर्चा के संयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में यह मशाल न्याय यात्रा सभी पट्टियों में घूमकर एक बड़ा जन आंदोलन का रूप लेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दो परिवारों की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे भिलंगना क्षेत्र की मातृशक्ति और जनभावनाओं की आवाज है।

    स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से मांग की है कि जांच निष्पक्ष तरीके से कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: इंद्रमणि बडोनी की धरती से उठी न्याय की मशाल, अखोड़ी में अनीशा और रवीना को न्याय दिलाने के लिए विशाल जुलूस, सरकार पर बरसे बुद्धिजीवी
Tehri: इंद्रमणि बडोनी की धरती से उठी न्याय की मशाल, अखोड़ी में अनीशा और रवीना को न्याय दिलाने के लिए विशाल जुलूस, सरकार पर बरसे बुद्धिजीवी 05-11-2025 11:16 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड राज्य के जनक कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के गांव अखोड़ी (भिलंगना ब्लॉक) में बुधवार को घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा, बालगंगा वरिष्ठ नागरिक मंच के आह्वान पर एक विश...