टिहरी में राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला अधिवेशन शुरू, भिलंगना के संजय गुसाईं निर्विरोध जिला संगठन मंत्री निर्वाचित
09-12-2025 08:42 PM
टिहरी गढ़वाल।
राजकीय शिक्षक संघ टिहरी का दो दिवसीय जिला स्तरीय अधिवेशन मंगलवार को गरिमामय वातावरण में शुरू हुआ। अधिवेशन में जनपदभर से आए शिक्षकों ने संगठन की विभिन्न गतिविधियों, शैक्षिक उन्नयन और शिक्षकों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
अधिवेशन के प्रथम दिन संघ की महत्वपूर्ण कार्यकारिणी का चयन किया गया, जिसमें भिलंगना ब्लॉक से पहुंचे संजय गुसाईं को सर्वसम्मति से जिला संगठन मंत्री चुना गया। संजय गुसाईं का निर्विरोध चयन होने पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी और उनसे संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपेक्षा जताई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं, विद्यालयों में संसाधनों की कमी, नई शिक्षा नीति के प्रभाव, और शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने जैसे विषयों पर ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों को शासन-प्रशासन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने की बात भी कही गई।
अधिवेशन बुधवार को विभिन्न प्रस्तावों पर मंथन और आगामी सत्र के लिए कार्ययोजना निर्धारण के साथ संपन्न होगा। दो दिनों तक चलने वाला यह अधिवेशन शिक्षक हितों और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।