Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी में राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला अधिवेशन शुरू, भिलंगना के संजय गुसाईं निर्विरोध जिला संगठन मंत्री निर्वाचित

09-12-2025 08:42 PM

टिहरी गढ़वाल।

राजकीय शिक्षक संघ टिहरी का दो दिवसीय जिला स्तरीय अधिवेशन मंगलवार को गरिमामय वातावरण में शुरू हुआ। अधिवेशन में जनपदभर से आए शिक्षकों ने संगठन की विभिन्न गतिविधियों, शैक्षिक उन्नयन और शिक्षकों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

अधिवेशन के प्रथम दिन संघ की महत्वपूर्ण कार्यकारिणी का चयन किया गया, जिसमें भिलंगना ब्लॉक से पहुंचे संजय गुसाईं को सर्वसम्मति से जिला संगठन मंत्री चुना गया। संजय गुसाईं का निर्विरोध चयन होने पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी और उनसे संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपेक्षा जताई।


बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं, विद्यालयों में संसाधनों की कमी, नई शिक्षा नीति के प्रभाव, और शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने जैसे विषयों पर ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों को शासन-प्रशासन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने की बात भी कही गई।

अधिवेशन बुधवार को विभिन्न प्रस्तावों पर मंथन और आगामी सत्र के लिए कार्ययोजना निर्धारण के साथ संपन्न होगा। दो दिनों तक चलने वाला यह अधिवेशन शिक्षक हितों और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


ताजा खबरें (Latest News)

कीर्तिनगर तहसील दिवस में 65 शिकायतें दर्ज, डीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश।
कीर्तिनगर तहसील दिवस में 65 शिकायतें दर्ज, डीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश। 09-12-2025 09:10 PM

टिहरी गढ़वाल:- टिहरी जनपद के कीर्तिनगर तहसील कार्यालय में मंगलवार को जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जल निगम, वन विभाग, पंपिंग योजना, लघु सिंचाई, सड़क, ...