Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi News: संगमचट्टी के पास खाई में गिरा वाहन,वन विभाग के 3 लोग थे सवार! हादसे में वन क्षेत्राधिकारी की मौत।

12-04-2023 09:30 PM

उत्तरकाशी:- 

    उत्तरकाशी के संगम चट्टी के पास एक वाहन खाई में गिरा है  सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक नवीन कुमार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल कलिये रवाना हुई।

    SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में 03 लोग सवार थे जिसमे की 01 व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व 02 व्यक्ति घायल अवस्था में थे। SDRF टीम द्वारा बिना वक्त गवाये घायल व्यक्तियों को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया तदुपरान्त घटना में मृतक व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। आपको बता दें वाहन में वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी सहित कुल तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो घायल वन दरोगा है व मृतक वन क्षेत्र अधिकारी थे। ये सब कोट बंग्ला से संगम चट्टी मार्ग पर अपनी ड्यूटी बीट की ओर जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घायलों में हर्ष मणिनाथ, लाल सिंह महर व मृतक वन क्षेत्राधिकारी का नाम शंकरानन्द भट्ट बताया जा रहा है। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...