Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणो ने लोनिवि कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

07-11-2024 06:25 PM

घनसाली-विकास खंड भिलंगना की बासर पट्टी के नेक्वाड़ा गाँव के ग्रामीणों ने लोनिवि कार्यालय में गांव को जोड़ने वाले स्वीकृति मोटर मार्ग का निर्माण न होने को लेकर प्रदर्शन किया तथा जल्द सडक निर्माण कार्य नहीं किया जाता तो ग्रामीण उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

विदित है कि नेक्वाडा गाँव के ग्रामीण विगत 7 वर्षो से सडक की मांग कर रहे हैँ, लेकिन स्वीकृति मोटरमार्ग के निर्माण न होने से आज भी ग्रामीणों को कई किमी खड़ी चढ़ाई पैदल चलकर गाँव पहुँचना पड़ रहा है, गाँव को जोड़ने के लिये वर्ष 2023 में आर्स गाँव से नागराजा धार तक सवा किमी सडक स्वकृति हुई लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते मार्ग का निर्माण कर अधर मे लटक गया जिसके बाद लोनिवि विभाग द्वारा बूढ़ाकेदार मार्ग से श्रीकोट गाँव नेक्वाड़ा गाँव के लिये प्रथम चरण की सड़क स्वीकृति 2024 मे मिली, लेकिन उसके बाबजूद भी सड़क का कार्य शुरू नही किया गया है जिससे लोगो मे विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग अब गाँव को जोड़ने के लिये बूढ़ाकेदार मोटरमार्ग से सर्वे कार्य शुरू करने का जनता को आश्वासन दे रहा है जिसको लेकर गांव वालों ने लोनिवि के कार्यालय में प्रदर्शन कर सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने का ज्ञापन दिया और सडक कार्य पूरा करने की मांग की ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी। ज्ञापन देने वालों मे ममता देवी उप प्रधान,सीता देवी, उमर्मिला देवी, रामेस्वरी देवी, हेमाती देवी, भाग देई, जीत सिंह बिष्ट, भरत सिंह, कलम सिंह, विजय सिंह, प्रधान अर्श त्रेपन सिंह, प्रधान काजल देवी, विजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।


क्या कहते हैँ अधिकारी- अर्स गाँव से नागराजधार तक मोटरमार्ग स्वकृति है लेकिन विरोध के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया है, मोके पर जाकर ग्रामीणों से वार्ता की जाएगी, वंही 9 किमी सड़क प्रथम चरण की स्वीकृति है श्रीकोट गाँव का अनापति प्रमाण पत्र मिलने के बाद सर्वे कार्य शुरू कर दिया जायेगा:- डी सी नौटियाल अधिशासी अभियंता लोनिवि 


ताजा खबरें (Latest News)

Rishikesh: खदरी में धूमधाम से मनाई गई इगास, भैलो खेलकर ग्रामीणों ने मनाया जश्न।
Rishikesh: खदरी में धूमधाम से मनाई गई इगास, भैलो खेलकर ग्रामीणों ने मनाया जश्न। 12-11-2024 10:23 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी चौपड़ा फार्म में पहली बार उतराखड लोक पर्व ईगास बगवाल कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान के विशेष प्रया...