ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




टिहरी गढ़वाल:-
आज़ादी के 78 वर्ष बाद भी टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक का नैक्वाड़ा गांव सड़क सुविधा से वंचित है। यहां के ग्रामीण आज भी चार किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर मुख्य मार्ग तक पहुंचने को मजबूर हैं। बीमार और बुजुर्ग लोगों को डंडी-कंडी के सहारे सड़क तक ले जाना पड़ता है, जबकि कई बार गर्भवती महिलाएं बीच रास्ते में ही। नवजात को जन्म दे चुकी है ।
विधायक शक्ति लाल शाह ने जानकारी दी कि पहले नैक्वाड़ा गांव को आर्स गांव से मार्ग जोड़े जाने का प्रस्ताव था, लेकिन ग्रामीणों की रजामंदी न होने से करीब पांच किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग का टेंडर निरस्त करना पड़ा। अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGYSY) के तहत चार किलोमीटर मोटर मार्ग और बालगंगा नदी पर पुल का स्टीमेट तैयार किया जा रहा है।
नव निर्वाचित ग्राम प्रधान यशोदा देव व ग्रामीण भारत सिंह, कलम सिंह, उषा देवी, ममता देवी, कूंवर सिंह और जितेंद्र मिश्रवाण का कहना है कि वे वर्षों से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार कोई न कोई अड़चन आ जाती है। सड़क न होने के कारण यहां के लोग धीरे-धीरे पलायन को मजबूर हो गए हैं।
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि जिस तरह विधायक ने अन्य गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा है, उसी तरह नैक्वाड़ा भी जल्द मोटर मार्ग से जुड़ जाएगा।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...