Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ट्रिपल इंजन से दौड़ेगा विकास का पहिया : चौहान

15-01-2025 06:06 PM

भाजपा का दावा : बड़े मार्जिन से जीत होगी भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट की 

ओंकार बहुगुणा, उत्तरकाशी: गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, उत्तराखंड में भी है। अब नगर निकायों में भी भाजपा की सरकार बनानी है। क्योंकि, ट्रिपल इंजन सरकार रहेगी तो विकास का पहिया तेजी से दौड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर निर्दलीय प्रत्याशी जीत गए तो वे पांच साल तक बहाने ही बनाते रहेंगे। उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के लिए समर्थन मांगा।

बुधवार को विधायक श्री चौहान ने गढ़वाल मंडल विकास निगम उत्तरकाशी में पत्रकारों को बताया कि उत्तरकाशी नगरपालिका अध्यक्ष पार्टी का न होने के कारण बड़े कार्य नहीं हो सके। इस लिए भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट का इस चुनाव में जीतना जरूरी है जनता जनार्दन को विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पालिका के अन्तर्गत बड़े बड़े कार्य होने की शक्त जरूरत है उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि जोशियाडा क्षेत्र में जल भराव, व कालेश्वर मार्ग पर, ज्ञानसू, क्षेत्र में भूस्खलन,जाम की स्थिति से लेकर शहर की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा निस्तारण की है।

 उन्होंने कहा है कि मेरे द्वार नगर को सुंदर बनाने के लिए तांबाखानी से लेकर लक्ष्मेश्वर तक पैदल आस्था पथ के लिए 9 करोड़ की पहली किस्त आ चुकी है । उन्होंने भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट को भारी मार्जिन से चुनाव जीतने का दावा किया है।

इस मौके पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मुरारी लाल भट्ट, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, राजीव बहुगुणा,पवन नौटियाल,मनोज राणा, प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव प्रताप रावत, विजय मखलोगा, प्रताप राणा, नवीन पैन्यूली,देशराज,आदि मौजूद रहे है।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...