ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


घर से दूर रोजगार के लिए युवा दीपक सिंह बिष्ट जब कोरोना काल में बेरोजगार हुए तो इस युवा ने पहाड़ में ही रोजगार शुरू किया और आ अच्छी कमाई कर रहा है, अब लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जुड़ने के लिए कर रहे हैं जागरूक।
पिथौरागढ़:-
पिथौरागढ़ जनपद के युवक दीपक सिंह बिष्ट ने कोरोना काल के समय हुई बेरोजगारी को मात देकर पहाड़ में ही तकनीक के क्षेत्र को सहारा लेते हुए सोशल नेटवर्किंग के जरिए रोजगार शुरू किया जिसके बाद कड़ी मेहनत के बाद आज अच्छी कमाई कर अपने घर का भरण पोषण कर रहे हैं ।
गौरतलब हो कि पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव निवासी दीपक बिष्ट पिछले कई सालों से दिल्ली, गुजरात में कार्यरत थे मगर कोरोना काल मे संस्थान बन्द हो जाने से दीपक बेरोजगार हो गए जिसके बाद घर को चलाने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके बाद दीपक बिष्ट द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से अपने ही गांव में तकनीकी काम शुरू किया और लोगों की छोटी बड़ी समस्या का हल करने लगे , जिसकी कड़ी मेहनत के बाद आज उनको कामियाबी मिली और आज वह अच्छी आमदनी उनको मिल रही है।
वहीं अब ग्रामीणों ने दीपक की मेहनत और लग्न के बाद अच्छी रकम मिलने के बाद कई युवा अब दीपक बिष्ट से यूट्यूब, फेसबुक, और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रशिक्षण ले रहे हैं
जहां तक दीपक सिंह बिष्ट की मेहनत और परिश्रम की बात की जाय तो कड़ी मेहनत के बाद आज वह अच्छी तरह से अपने घर भरण पोषण कर रहे हैं और लोगों को भी निशुल्क स्वरोजगार से जुड़ने का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।
वहीं युवाओं का कहना है कि पहाड़ों से लगातार युवा बेरोजगारी के चलते रोजगार की तलाश में पहाड़ों से पलायन कर रहे हैं अगर पहाड़ का युवा पहाड़ में ही स्वरोजगार से जुड़े तो पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आ सकती है निश्चित तौर पर पहाड़ों से पलायन रूक सकता है ।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...