ताजा खबरें (Latest News)
चंबा: टिहरी जनपद के नगर पालिका चंबा में नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी शोबनी धनौला के साथ चुनाव कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन किया। आगामी 23 जनवरी को हो...
टिहरी गढ़वाल:-
"हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं" पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की कविता की ये पक्तियां घनसाली के गोविंद बडोनी पर सटीक बैठती हैं। जी हां, निकाय चुनाव में घनसाली नगर पंचायत में एक ऐसे प्रत्याशी चुनाव मैदान में सभासद के लिए उतरे हैं, जिन्होंने सांसद से लेकर सभासद तक के चुनाव में प्रतिभाग किया है। कामयाबी न मिलने के बाद भी उन्होंने कभी हार नही मानी है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रहे गोविंद बडोनी ने खुद की अखिल भारतीय बेरोजगार पार्टी बना 1996 लोकसभा चुनाव में नामांकन करवाया। लेकिन फिर नाम वापसी ले लिया, उसके बाद वर्ष 1996 लोकसभा चुनाव में ही टिहरी विधानसभा में विधानसभा चुनाव भी लड़ा, और उसके बाद निकाय चुनाव 2018 में घनसाली से नगर पंचायत अध्यक्ष का निर्दलीय चुनाव लड़ा। लेकिन किसी भी चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन उन्होंने फिर भी हार नही मानी और अब इस बार निकाय चुनाव में गोविंद बडोनी घनसाली नगर पंचायत में वार्ड no 5 से भाजपा से सभासद का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता उन्हें जरूर जिताएगी, नहीं तो अब वो राजनैतिक जीवन से संन्यास ले लेंगे।
चंबा: टिहरी जनपद के नगर पालिका चंबा में नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी शोबनी धनौला के साथ चुनाव कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन किया। आगामी 23 जनवरी को हो...