Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

रुद्रप्रयाग जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

08-09-2025 09:19 PM

रूद्रप्रयाग:- 

    जनपद रुद्रप्रयाग से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। जिला पंचायत बजीरा की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य  विमला बुटोला के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका असामयिक निधन न केवल परिवार के लिए बल्कि समस्त जिला पंचायत और रुद्रप्रयाग की जनता के लिए भी गहरा आघात है।

 विमला बुटोला मूल रूप से एक शिक्षिका रही हैं। शिक्षण कार्य के दौरान उन्होंने समाज में शिक्षा और जागरूकता की अलख जगाई। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के बाद उन्होंने राजनीति और समाज सेवा के माध्यम से समाज को सशक्त और समृद्ध बनाने का सपना संजोया था। हाल ही में जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर उन्होंने जनपद के विकास और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने की ठानी थी।

अपने अल्प कार्यकाल में ही उन्होंने लोगों के बीच कर्तव्यनिष्ठा, सादगी और समर्पण का परिचय देकर विशेष स्थान बना लिया था। जनता के बीच उनकी छवि एक ईमानदार और कर्मठ जनसेविका के रूप में स्थापित हो चुकी थी।

उनके निधन से क्षेत्र ने एक सच्ची समाजसेविका और जमीनी नेता को खो दिया है। विमला बुटोला की कमी लंबे समय तक महसूस की जाती रहेगी।

इस दुखद घड़ी में पूरे क्षेत्र के लोग शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे।



ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन।
टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन। 20-09-2025 07:41 AM

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...