Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सड़क ना पुल, तीन महीने तक कैद रहते हैं तोमला गांव के लोग।

24-03-2023 01:37 AM

जोशीमठ:- 

    सीमांत घाटी का एक ऐसा सुदूरवर्ती गांव जिस गांव का नाम तोलमा गांव है आपको बता दें कि तोलमा गांव में अधिकांश भोटिया जनजाति के लोग निवास करते हैं और बड़ी बात तो यह है कि तोलमा गांव के स्थानीय लोग गांव में सड़क ना होने के चलते करीबन 3 महीने गुरमा ग्याड़ नामक गांव में अपना जीवन व्यतीत करते हैं । बड़ी बात तो यह भी है कि नाही तोलमा गांव तक जाने के लिए सड़क जैसी सुविधा है और ना ही तोलमा गांव के स्थानीय ग्रामीणों के लिए उनके 3 महीने तक रहने वाला गांव गुरमा ग्याड़ गांव तक जाने के लिए पुल जैसी सुविधा उपलब्ध कर दी गई हो जिसके चलते तोलमा गांव के स्थानीय ग्रामीण गुरमा ग्याड़ जाने के लिए जान हथेली पर रखकर लकड़ी का पुल बनाकर आवाजाही करते रहते हैं।

    और बड़ी बात तो यह है कि अब तोलमा गांव के सारे स्थानीय ग्रामीण गुरमा ग्याड़ को छोड़कर अपने गांव तोलमा मैं लौट चुके हैं वही आप तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते हैं किस तरह से तोलमा गांव के स्थानीय ग्रामीण किस तरह से अपने 3 महीने तक रहने वाला गांव गुरमा ग्याड़ तक जाने वाला कच्चा पुल को निकालते हुए साफ साफ देखे जा रहे हैं बता दें कि जहां पर यह लकड़ी का पुल बनाया जाता है ठीक उसके नीचे से धौली गंगा बहती है जिस धौलीगंगा के ऊपर से यह लकड़ी का कच्चा पुल बनाया जाता है जिससे यहां के स्थानीय ग्रामीण आवाजाही करते रहते हैं । आपको बताते चलें कि तोलमा गांव के स्थानीय ग्रामीणों को अपने गांव में सड़क जैसे सुविधा का आज भी इंतजार है और साथ ही साथ उनके 3 महीने तक रहने वाला गुरमा ग्याड़ गांव तक जाने के लिए पुल जैसी सुविधा का इंतजार है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा।
Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा। 29-09-2024 06:32 PM

दुकान पर सीसीटीवी कैमरा व बिलिंग मशीन मिली खराबघनसाली-नगर पंचयात चमियाला में अंग्रेजी शराब में ओवररेटिंग की शिकायत को लेकर बालगंगा नायब तहसीलदार ग्राहक बन कर दुकान में पौहंचे तो सेलसमेन ने 20 रुपये की ओवररेटि...