Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi news: यात्रियों से भरी बस में मची चीख पुकार, हादसे की वजह तेज रफ्तार।

03-05-2023 03:24 PM

उत्तरकाशी:- 

    यमुनोत्री हाइवे पर डाबरकोट-स्यानाचट्टी के बीच मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आज राजस्थान की एक यात्रा बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही की यह बस सड़क से बहुत बाहर नहीं जा पाई, जिससे सभी तीर्थयात्री बाल-बाल बच गए। इस हादसे की सूचना पर पुलिस और राहत एवं बचाव टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद टीमों ने संयुक्त रूप से बस में सवार सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी बस से यमुनोत्री यात्रा के लिए भेज दिया है। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। 

    थानाध्यक्ष बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि यमुनोत्री हाइवे पर डाबरकोट-स्यानाचट्टी के बीच में एक यात्रा बस संख्या यूके08पीए-0673 अनियंत्रित होकर पहले पहाड़ी से टकरा गई। पहाड़ी से टकराने के बाद बस फिसल कर सड़क से कुछ बाहर लटक गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीमों ने सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर उन्हें दूसरी बस के माध्यम से यमुनोत्री धाम को रवाना किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...