Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

दुध्याड़ी मेला शुभारंभ के अवसर पर भिलंगना ब्लॉक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी।

07-12-2022 12:46 AM

भिलंगना, टिहरी गढ़वाल:- 

    टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित गोनगढ़ पट्टी में बारह वर्ष बाद लगने वाला प्राचीन दुध्याड़ी देवी मेला को लेकर जहां पूरे क्षेत्र को बेसब्री से इंतजार रहता है वहीं शिक्षा विभाग ने भी मेले की उत्सुकता देखते हुए घनसाली और बालगंगा तहसील के सभा शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में मेला शुभारंभ के अवसर पर 07-12-2022 को एक दिन का अवकाश घोषित किया है। 

   मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया कि मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरब सिंह पंवार द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय को विगत 30 नवंबर को मेला संबंध में ज्ञापन मिला था, जिसे लेकर जिलाधिकारी टिहरी द्वारा भिलंगना क्षेत्र के सभी विद्यालयों में 07-12-2022 को एक दिन के अवकाश की घोषणा की गई।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...