ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
वाचस्पति रयाल, नरेन्द्रनगर :-
सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी मंदिर के ठीक नीचे ऋषिकेश - चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित माँ भगवती के सौंराल्या़ मंदिर में शातिर चोरों ने 3 लाख के सोने-चाँदी के गहनों पर हाथ साफ करते हुए, फरार हो गये, घटना शुक्रवार देर रात्रि की है।
मंदिर में हुई चोरी की घटना का पता तब चला, जब शनिवार सुबह प्रातः 5:30 बजे, मंदिर पुजारी रमन सिंह पुंडीर मंदिर में जल चढ़ाने व पूजा अर्चना करने पहुंचे, उन्होंने देखा कि मंदिर का मुख्य गेट और गर्म गृह के बाहर का शटर के ताले टूटे हुए हैं, मां भगवती की नथ,अनेकों छत्र मंदिर से गायब हैं।
मंदिर पुजारी रमन सिंह पुंडीर एवं राजेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है कि चोर मां भगवती देवी की सोने की नथ, प्रतिमा, चार बड़े छत्रों सहित छोटे एक दर्जन छत्रों के अलावा दानपात्र को तोड़ते हुए 3 लाख से अधिक की चोरी को अंजाम दे गये। चोरों ने पहले मंदिर के अंदर घुसने के लिए छत के गुम्बद को तोड़ने का प्रयास किया, असफल रहने पर, वे गेट व गर्भगृह के तालों को तोड़ कर मंदिर में घुसे व 3 लाख से अधिक के सोने चांदी के चीजों पर हाथ साफ कर गए।
पुजारी रमन सिंह पुंडीर ने घटना की सूचना, नरेंद्रनगर थाने को दी,सूचना पाते ही थानाध्यक्ष प्रदीप पंत मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे, पुलिस चोरी की जांच में जुट गई है, उधर मंदिर समिति ने ऐलान किया है कि पुलिस तत्काल चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है तो मंदिर समिति पुलिस को 51 हजार धनराशि देकर पुरस्कृत करेगी। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत और आक्रोश है, लोगों का कहना है कि इस घटना से उनके मन को बड़ी ठेस पहुंची है, क्योंकि यह उनके आस्था से जुड़ा मामला है, क्षेत्र के लोगों ने चोरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...