टिहरी सांसद द्वारा गोद लिए गांव के ये हाल, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते थे नौनिहाल।
05-09-2023 10:16 PM
टिहरी सांसद द्वारा गोद लिए गांव के ये हाल, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं नौनिहाल।
जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा ने अपने निजी खर्चे से करवाया पुलिया मरम्मत का निर्माण।
जिन्दगी जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र, शिक्षक दिवस पर तोफा जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा
रिपोर्ट:- सुभाष रावत, उत्तरकाशी
जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय से महज कुछ ही किलोमीटर दूर बौन गांव जिस गांव को विकास की नयी गति देने के लिए सांसद टिहरी गढ़वाल ने गोद ले रखा है पर गांव का विकास कोसों दूर है ये तस्वीरों में आप देख सकते हैं
आपको बता दें कि 2021 में आई बाढ़ के कारण यहां का ये पुल बह गया था कहीं बार लिखित रूप में देने के बाद भी आज तक यहां पुल का निर्माण नहीं हो पाया है ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं अब कोई अनहोनी हो जाए भगवान ही मालिक है स्थानीय जिलापंचायत सदस्य मनीष राणा ने शिक्षक दिवस पर बौन गांव और शिक्षा का मंदिर तक जोड़ने वाला पुल पर अपने निजी खर्चे से सीढ़ी बनवाकर सुगम बनाया जब की सांसद के गोद लिए गांव के ये हाल हैं तो बाकी का भगवान ही मालिक है