ताजा खबरें (Latest News)
![दुखद: गढ़वाली हास्य कलाकार घनानंद ( घन्ना भाई ) नहीं रहे।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/5d89678259fae1d4f812069d83d76e653684.jpg)
देहरादून:- उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें। लंबी बीमारी के बाद आज उनका निधन हो गया। उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार घन्ना भाई का जन्म 1953 में ...
![छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/b0daceb8d707b15e8eb0ffc07c1a48073683.jpg)
![राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी का राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/e9aa1b651d6d9fb400496c03adcb4c7a3681.jpg)
दिल्ली:-
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज परिणाम जारी हो गए हैं और भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में विजय हासिल की है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा ने 48 और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीटें जीतीं वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार व केजरीवाल के झूठों के खिलाफ वोट किया है। जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी को स्वच्छ और विकसित दिल्ली बनाने के लिए सबसे मजबूत सरकार के रूप में चुना है।
उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, समस्त कार्यकर्ताओं और विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में दिल्लीवासियों ने भाजपा की विचारधारा को स्वीकार करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नीति, रीति और कार्य शैली को पसंद किया है, यह जीत जनता के प्रति सुशासन की विचारधारा की जीत है। जनता दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहती थी और उन्होंने डबल इंजन की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
देहरादून:- उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें। लंबी बीमारी के बाद आज उनका निधन हो गया। उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार घन्ना भाई का जन्म 1953 में ...