ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


घनसाली, टिहरी गढ़वाल।
खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देने के उद्देश्य से घनसाली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुक्रवार को शुभारंभ धूमधाम से किया गया। यह आयोजन होटल श्रीराम में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने शटल कॉक सर्व करके किया।
इस प्रतियोगिता में 12 टीमें शिरकत कर रही हैं, जो अगले तीन दिनों तक खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। उद्घाटन समारोह में खेल के प्रति उत्साह और खिलाड़ियों की उमंग साफ दिखाई दी।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व और अनुशासन को निखारने का साधन हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को पूरे जोश और खेल भावना से भाग लेने की शुभकामनाएं दीं।
क्लब अध्यक्ष बलवीर नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल 12 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों से आई हैं और विजेता टीम को समापन दिवस पर विशेष पुरस्कार व सम्मान दिया जाएगा। संयोजक राकेश भुजवाण ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखकर उन्हें सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं।
विशिष्ट अतिथि जयेंद्र सेमवाल ने कहा कि घनसाली जैसे क्षेत्रों में खेल गतिविधियों का विस्तार होना युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होंने आयोजन समिति की पहल को सराहनीय बताया और खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने की बात कही।
कार्यक्रम में स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष बलवीर नेगी, कोषाध्यक्ष रविंद्र नैथानी, संयोजक राकेश भुजवाण और संरक्षण गंगा पंवार मौजूद रहे। वहीं, बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री जयेंद्र सेमवाल और सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुमाई शामिल हुए।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...