Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

लिखवार गांव में बटुक भैरव व नागराजा के प्रांगण में तीन दिवसीय ग्रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।

18-06-2023 05:56 PM

प्रतापनगर, टिहरी:-

 लिखवार गांव के सभी सम्मानित नागरिकों के सहयोग से 14 से 16 जून तक बटुक भैरव नागराजा देवता के मंदिर में सामूहिक देव पूजन का कार्यक्रम इष्ट कुल देवता की कृपा से निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने बताया कि देव पूजन/ग्रामोत्स्व में गांव के सभी भाई बंधुओ,विभिन्न शहरों,विभिन्न राज्यों आदि जगह अपने रोजगार ,शिक्षा,व्यवसाय आदि हेतु निवास करने वाले गांव के तमाम लोगों ने देव पूजन में सम्मिलित होकर आवाहित देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया,इस अवसर पर गांव की तमाम ध्याणीयों /ध्यानताओं और विभिन्न रिश्तेदारों ने भी देव पूजन में सम्मिलित होकर देवताओं का आशीर्वाद,सुफल लेकर सुख समृद्धि की कामना की।गांव की खुशहाली,सुख समृद्धि,उन्नति,प्रगति, के लिए किए जाने वाले देव पूजन में तीन दिनों तक गांवों में खासी रौनक रही। देव पूजन देवी देवताओं के आहवान करने के साथ साथ आपसी भाई चारे को प्रगाढ़ करने व नई पीढ़ियों को अपने पुरखों को महान संस्कृति,रीति रिवाजों को जानने का भी कार्यक्रम है,जो लोग वर्षों से गांव से बाहर रहते है वो लोग अपनी जड़ों से जुड़कर अपनी पुरानी यादें भी दोहरा गए,साथ ही अपने नौनिहालों को अपने मूल गांव से,गांव के लोगों से परिचय करवा गए।कुछ भाई बंधु दशकों बाद गांव आकर अपनी पुरानी यादों को ताजा करके भावुक भी हुए।14 से 16 जून तक चले देव पूजन कार्यक्रम में सभी लोगों ने अपने इष्ट कुल देवता से सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने बताया कि गांव की रिद्धि सिद्धि सुख समृद्धि के लिए तीन दिवसीय सामूहिक पूजा में पहले दिन कलश यात्रा के साथ देवताओं का स्नान कराया गया,फिर ब्राह्मण पूजन के साथ अनुष्ठान प्रारंभ हुआ,द्वितीय दिन उपस्थित सभी लोगों ने सपरिवार रुद्राभिषेक किया,दोनो दिन रात्रि में देवताओं के थौले भी हुए,देव पूजन के तीसरे दिन हवन के साथ विशाल भंडारे के आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया गया,तीन दिनों तक चले इष्ट कुल देवता के अनुष्ठान में बटुक भैरव देवता के पशवा श्री भुवन चन्द्र पैन्यूली व नागराजा देवता के पशवा श्री नीरज पैन्यूली ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई,साथ ही ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने सपत्नी पूजा में तीनो दिन यजमान की भूमिका में भाग लिया,साथ ही मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री भास्करानंद पैन्यूली तीन दिवसीय पूजा में यजमान की भूमिका निभाई। देव पूजन में आचार्य अरुण व्यास,आचार्य आनंद स्वरूप व्यास,आचार्य विनोद व्यास,आचार्य विनीत व्यास,आचार्य दीपक व्यास द्वारा पूजा अनुष्ठान को संपादित किया गया।इस अवसर पर ग्रामवासियों, तमाम प्रवासी भाई बंधुओ समेत तमाम ध्यानाताओं द्वारा ने अपने इष्ट कुल देवता बटुक भैरव नागराजा की उपासना की,साथ ही नरसिंह देवता,काल भैरव देवता, मां भगवती भुवनेश्वरी के साथ साथ सभी पितृ देवताओं का पूजन व वंदन किया गया।देवी देवताओं ने सभी भक्तों व श्रदालुओं को अपना आशीर्वाद दिया।देव पूजन के समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने अनुष्ठान को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए सबसे पहले इष्ट कुल देवता व आवाहित सभी देवी देवताओं का धन्यवाद प्रेषित किया,साथ ही कुल पुरोहितों,देवता के पशवाओं समेत पूजन समिति,भोजन समिति,रसद क्रय समिति,व्यवस्था समिति,देव निशान व्यवस्था समिति,निगरानी समिति ,मंदिर निगरानी समिति,रात्रि विश्राम समिति,कार्यक्रम संचालन एवं स्वागत समिति,जलपान समिति ,लेखा समिति, महिला मंगल दल, युवा मंगल दल,कीर्तन मंडली,सभी पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों का,मंदिर समिति के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों सहित टेंट लाइट साउंड सिस्टम संचालक का,ढोल दमाऊं वालों का,आदि द्वारा देव पूजन को सफल तरीके से संपन्न करने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने बताया कि देव पूजन में सैकड़ों लोगों ने आराध्य देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।तीन दिनों तक कार्यक्रम का संचालन संयोजक दिवाकर प्रसाद पैन्यूली ने किया,इस अवसर पर शंकर दत्त पैन्यूली,सचितान्न्द पैन्यूली,कमलेश्वर पैन्यूली,सुरेश प्रसाद पैन्यूली ,रजत पैन्यूली,ईश्वरी प्रसाद पैन्यूली,देशराज पैन्यूली,चंद्रमोहन पैन्यूली,अनिल कुमार पैन्यूली,रामगोपाल पैन्यूली,सुमन पैन्यूली,रोशन पैन्यूली,शुभम पैन्यूली, जहोरी प्रसाद,अभिषेक,भगवती प्रसाद, उप प्रधान राकेश चंद्र,दुर्गा प्रसाद,मोहित,विवेक,पंकज दौलतराम,सुरेश,नत्थी लाल,विनोद शंकर, विशाल मणि,दिनेश प्रसाद,रमेश चंद्र,सुशील, कोषाधक्ष विमल किशोर,मोहित,मयंक,विजेंद्र प्रसाद,बलवीर प्रसाद,पंकज,आशीष, सार्थक,लोकेंद्र प्रसाद,नीरज,अरुण,पवन,गंगा प्रसाद,रोशन,मुकेश,आजाद,बलवीर,राहुल,रोहित,लाखीराम,मंसाराम,मुकेश सिद्धार्थ,प्रहलाद रतूड़ी,अभिनव,ईशान,ओमंश,सक्षम,पार्थ,नमन,प्रणव,आदित्य,कान्हा, नवनीत,सार्थक,हरीश मोहन,माधव,सूर्यकांत,सर्वेश्वर प्रसाद,मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुंदर पैन्यूली,विपिन,दीपक,कैलाश चंद्र,प्रदीप,भुवन चंद्र ,अखिलेश,आशीष,रामकुंवर,विजय,ईश्वरी,कान्हा,वेदप्रकाश,

अनुराग,श्रीनंद,सुशील,विनोद शंकर,उपाधक्ष बिजेंद्र प्रसाद,जीत मणि,योगेश,मुकेश,सुरेश,रमेश,

प्रभात,नीरज,आशीष,संपूर्णानंद,संदीप,पन्ना लाल,नीरज,हेमवती नंदन,प्रियांशु,केशवा नंद,दिवाकर,प्रभाकर,प्रवीन, हर्षमणि,रविंद्र,जितेंद्र,अंकित,

जमुना प्रसाद, राकेश,चिंता मणि,आशाराम,रामचंद्र,देवेश्वर प्रसाद,माधव,दिवस्पति प्रसाद,हरीश,गिरीश,दिव्यांशु, गोल्डी,सुभाष रतूड़ी,घनश्याम,सुंदर लाल,आदेश,आदित्य,प्रेम मोहन,बृज मोहन,प्रदीप,अश्विन,बिहारी लाल,संजय ,राकेश चंद्र,रोहित,सुजल,रोशन, अर्णव, भास्कर, क्षेपस प्रभाकर पैन्यूली,रिसव,गंगा राम,गुरु प्रसाद,सागर ,सुदक्ष,सुशील प्रमोद रतूड़ी,डॉक्टर हरीश चंद्र रतूड़ी,उपाध्यक्ष नवीन रतूड़ी,विष्णुवस्वरूप ,राजीव,उदय,अभ्युदय,आशीष,महेश प्रसाद,श्रीकांत,अजय राम,सक्षम,कान्हा,राधाबल्लभ रतूड़ी,आदेशरतूड़ी,सुभाषचंद्र ,अरविंद ,सचिन,वासुदेव,भानु प्रकाश,पीतांबर दत्त,राजेंद्र प्रसाद,खुशी राम,सीता देवी,सुलोचना,बिछना,मातेश्वरी,पूनम, बबीता,उषा, प्रीति,असरफी,सोबती,

संगीता,आरती,बसंती,मनोरमा,

पूजा,लक्ष्मी,

विजय लक्ष्मी,सुशीला,राजकुमारी,सरिता,मधु,अंजली,प्रभा,मनीषा,उषा,कविता,सुनैना,किरण,पुष्पा देवी,सूचित,भारती,सुमित्रा,कविता,ज्योति,अशरफी,प्रमिला,

रंजीता,संध्या,मोनिका,उषा,सुमति, बीना,राजेश्वरी, रेणुका, किड़ी देवी,मीना,कमली,संगीता,रंजना,शिवानी,ज्योति,तस्वीरा,सुशीला, रेजा,पूनम,पुष्पा,देवेश्वरी,बबीता,शाकम्बरी, सायरी, भागेश्वरी,विमला,चंद्रकला,संगीता,अंजू,उमा,प्रीति,पूजा,

रश्मि,विनय,सुनैना,दिव्या,

गीता,सुमति,संगीता,रेखा,जगतमबा,विजयश्वरी,पुष्पा,

रिंकी, आकांक्षा,हिमला,सुशीला,सुनीता, काथगी,धनपति,ममता,रजनी,

कमला,राजेश्वरी,लक्ष्मी,प्रीति,

बर्फी,कल्पना,हिमानी,सुमति,

ममता,मंगला, विखा रतूड़ी,,सुंदरी,कमला,रीना,मीरा,

त्रिपथा, मछेंद्रा,सीमा,सुलोचना, पदमा,देवकी,सुनीता,मनोरमा,

बीमा,प्रियंका,रुचि,सुमित्रा रतूड़ी,अंजू,प्रभा,मंजू,सीता,भामा, पूर्णा,सरोजिनी,दीक्षा,पूजा,कविता,बबीता,निर्मला,

वैष्णवी,लुद्रा,रेखा, मंजू,आराधना,किरण,संतोषी, फूल कुमारी,सविता,रामकली,सरिता,हिमा,रामप्यारी रतूड़ी,संतोषी रतूड़ी,अंजू रतूड़ी,मंजू रतूड़ी,महेंद्रा,रंजना, बी डी सी सदस्य रीना देवी,रेखा,रचना, रामप्यारी,विनय लक्ष्मी ,रूसना,शकुंतला,रंजना, दर्शन लाल,धीरज लाल,हुक्म लाल,नागू लाल,चमन प्रकाश,धीरज,विक्रम लाल,रामचंद्र,रोशन,नागेंद्र लाल,गंगा लाल,राम लाल,श्याम लाल,बर्फ लाल ,गोदामबरी,बलमा,हर्षी,

माधुरी, विनिता,पार्वती , पौंदा, भांगैडी देवी आदि तमाम लोग इस अवसर पर देव पूजन में शामिल रहे।देव पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद।इष्ट कुल देवता को कोटि कोटि नमन ,इष्ट कुल देवता की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...