Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली के जखन्याली में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोग दबे, दो की मौत एक गंभीर घायल।

31-07-2024 11:02 PM

घनसाली, नई टिहरी:- 

    31 जुलाई (ब्यूरो) : घनसाली क्षेत्र में आपदा के कहर जारी है। नैलचामी क्षेत्र के जखनयाली गांव में बादल फटने से तबाही मची है। जिससे एक परिवार के तीन लोगों के मलबे में दबने की सूचना है। बारिश और रात का अंधेरा होने से नुकसान का पता नहीं चल पा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बुधवार रात को नैलचामी क्षेत्र के जखनयाली में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। यहां सरोली तोक में भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) और पुत्र विपिन (28) मलबे में फंस गए। बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक दो शवों को मलबे से बाहर निकाल दिया है। जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

विधायक शक्ति लाल शाह घटना स्थल के लिए रवाना।

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक शक्ति लाल शाह ने अपने बेटे को घटना स्थल पर भेजा। 

विधायक शाह के बेटे द्वारा किया गया पहले शव को रिकवर।

बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता श्रीया‌ल सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद 

घायल विपिन को पहुंचाया गया अस्पताल 

भाजपा नेता आनंद बिष्ट साथ में मौजूद 


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान।
Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान। 19-05-2025 03:20 PM

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...