Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विकासखंड थौलधार मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने जड़ा ताला।

31-07-2024 11:34 AM

थौलधार, टिहरी 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने ताला जड़ा। गौरतलब है की प्रदेश के 12 जनपदों के त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि पंचायतीराज निदेशालय देहरादून में अनिश्चितकाविकासखंड थौलधार मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने जड़ा ताला।लीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं पंचायत प्रतिनिधियों की मांग है की पंचायत प्रतिनिधियों के कोरोना काल में प्रभावित दो वर्ष के कार्यकाल को बढ़ाकर सरकार एक राज्य एक पंचायत चुनाव का सपना साकार करे। कोरोना काल में पंचायतों में दो वर्ष तक एक भी खुली बैठकें नहीं हो पाई थी,पंचायतीराज एक्ट के अनुसार उक्त समयावधि को पंचायतों के मुख्य कार्यकाल से जोड़कर नहीं देखा जाता। हरिद्वार जनपद के पंचायत चुनाव प्रदेश के 12 जनपदों से अलग होते हैं जिससे चुनाव में असमानता देखने को मिलती है साथ ही ऐसे में अलग अलग चुनाव कराने से अनावश्यक समय और धन की बरबादी होती है। जिलाध्यक्ष राणा ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर अपने प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूर्व में ही छ: माह बढ़ा चुकी है। तो दूसरी ओर राजस्थान देश में पहला ऐसा राज्य बन चुका है जिसने एक राज्य एक पंचायत चुनाव की ओर सर्वप्रथम कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार शीघ्र पंचायत प्रतिनिधियों की उक्त मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो पंचायत प्रतिनिधि 3 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास कूच करने को मजबूर होंगे। तालाबंदी कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, बुद्धि आर्य,मुकेश रावत,गब्बर सिंह नेगी,ओमप्रकाश बधानी, अनिल भट्ट,विनोद भट्ट,जगमोहन,सुभाष सैलवान, सुमेर सिंह राणा,बीरेंद्र अग्निहोत्री,बीना नेगी, विषला देवी,पुष्पा जुयाल,राबिया बानू,मालती भंडारी,ललिता देवी,संगीता रावत,गीता देवी,विजयलक्ष्मी,जयपाल चौहान आदि सहित प्रधान संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...