Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सरकार के तीन साल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने लगाई रात्रि चौपाल।

26-03-2025 09:09 PM

टिहरी:-  

    धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा तमाम कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं वहीं टिहरी जनपद के सीमांत भिलंगना ब्लॉक के केपार्स गांव में जिला शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, इस दौरान ग्रामीणों ने तमाम मुद्दों को लेकर अपनी शिकायतें रखी समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था विधवा पेंशन के मामले सामने आए जबकि पंचायत में प्रधानमंत्री आवास व आंगनबाड़ी केंद्र व बारातघर को लेकर लोगों ने शिकायत की वहीं जल जीवन मिशन को लेकर भी ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें की जबकि राइका केपार्स में विज्ञान और गणित वर्ग का संकय न होने से ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली। शिकायतों का समाधान करने पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि जल जीवन मिशन, बारातघर, कृषि व इंटर कॉलेज में साइंस साइड के पदों को सर्जित कराने को लेकर ग्रामीणों ने प्रमुख मांगे रखी, ग्रामीणों की तमाम मांगों को प्रमुखता में रखते हुए उच अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण हो सके।

    इस दौरान ग्राम प्रशासक ममता देवी, खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान, विकास खंड से संदीप कुमार, पूनम सकलानी, राजस्व विभाग से नारायण दत्त जोशी, कृषि विभाग से प्रमोद कोठियाल, विद्युत विभाग से शशिभूषण जोशी, खाद्यान्न विभाग से अमित भंडारी, समाज कल्याण से भूपेंद्र महर, लोनिवि गब्बर सिंह पंवार, स्वास्थ्य विभाग से रोहित वर्मा, वन दरोगा सुमेर रमोला, प्रदीप डोभाल, जीतसिंह राणा, यशपाल चौहान, रामचंद्र शाह, गब्बर सिंह असवाल, सहित ग्रामीण सूरत सिंह चौहान, जितेंद्र असवाल, चतर सिंह, संजय लाल, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...