ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


पौड़ी:-
पौड़ी की दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी की आज दूसरी बरसी है दो साल बीत जाने के बाद भी अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा न मिलने से अंकिता के परिजन मायूस हैं। दिवंगत बेटी का जिक्र आते ही परिजनों की आंखे नम हो जाती हैं, दो साल में कई त्योहार आए और गए लेकिन परिजन बेटी को खोने के गम में कोई त्योहार खुशी के साथ न मना सके। वहीं बीते साल सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट का नाम स्वर्गीय अंकिता भंडारी के नाम पर रखने की घोषणा की थी। लेकिन आज तक नर्सिंग कॉलेज का नाम न बदला जा सका वहीं दिवंगत अंकिता भंडारी के गांव को जाने वाली सड़क आज तक पक्की नहीं हो जिसका नाम भी अंकिता के नाम से रखा जाना था। जिससे परिजनो में मायूसी है, हालांकि पौड़ी विधायक ने जल्द घोषणा पूरे होने की बात कही है। वहीं प्रदेश में घटित हो रहे महिला अपराध पर अंकिता के पिता ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर कदम उठाने की मांग सरकार से की है।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...