Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: मां दुध्याड़ी देवी मेला में शिरकत करने पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मेले को किया राजकीय घोषित।

14-12-2022 09:18 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र स्थित गोनगढ़ पट्टी की प्रसिद्ध आराध्य देवी मां दुध्याड़ी मंदिर में आयोजित 9 दिवसीय महाकुंभ मेले में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा आज मेले में प्रतिभाग किया गया। मंत्री सतपाल महाराज द्वारा माँ दुध्याड़ी देवी की डोली से आर्शीवाद भी लिया गया। मंत्री जी द्वारा इस मौके पर माँ दुध्याड़ी देवी मेले को राजकीय मेला घोषित करते हुए सभी तरह के फण्ड दिये जाने की बात कही गई।

    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड काल में भी देश को डिगने नहीं दिया, सभी देशवासियों का वैक्सीनेशन करने के साथ ही अन्य देशों को भी वैक्सीन निर्गत की गई और आज उनके नेतृत्व में कोविड काल के बाद देश उभर रहा है, जहां चीन जैसे देश में आज भी लॉकडाउन चल रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक उत्तराखण्ड पहुंचे, इससे लोगों को कोविड काल के दौरान हुई क्षति की पूर्ति हुई है। कहा कि चारधाम के बाद अब शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे है, इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है, सात सर्किट बनाये है, ताकि पर्यटन एवं पर्यटक को बढ़ावा मिले। उत्तराखण्ड को टूरिज्म एवं योगा में इनाम भी मिला है। दीन दयाल मिनी सचिवालय बना रहे है, स्वच्छता को लेकर कॉम्पेक्टर लगा रहे है, कहा कि वन पंचायतों में अलग-अलग प्रजाति के पेड़ लगायें तथा इनकम जनरेट करें। ग्राम पंचायतों में मेले लगायें, इससे हमारी लोक संस्कृति जीवित रहेगी तथा देश-विदेश में पहचान मिलेगी। कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आनी चाहिए, गांव मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा।

    विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह द्वारा मंत्री सतपाल महाराज का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत 11 मोटर मार्ग लागत धनराशि कुल 399.84 लाख के नव निर्माण की मांग रखी गई, जिस पर कैबिनेट मंत्री  ने कहा कि विधायक जी द्वारा जब-जब सड़कों की मांग की गई, सड़के निर्मित होती रही हैं, सड़कों का निर्माण किया आवश्यक है। इन सड़कों में विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत फुटबड़ी से कुकडियास, डबोली, दुगड्डा तथा बडियारकुडा तक मोटर मार्ग का सेतु सहित नव निर्माण, कोन्ती-बणगांव सिलोली-सेरा- चिलियालगांव तक मोटर मार्ग, घण्डियालधार से हडियाणा मल्ला श्री नागेन्द्र देवता मंदिर से खोमचू नामे तोक खोली तक मोटर मार्ग, ग्राम सटियाला के तोक से ग्राम गवाणा मल्ला तक मोटर मार्ग, तैला से रा.इ.का. के पास तक मोटर मार्ग, पंजा से अक्वाणगांव सुनारगांव एवं चक्रगांव तक मोटरमार्ग, पिलखी-द्वारी मोटर मार्ग के किमी. 02 घाटी पुल से परी थापला गांव तक मोटर मार्ग, ग्राम सभा वनचूरी के भैंस्यारी नामे तोक से नौस नामे तोक तक मोटर मार्ग, ग्राम संभा काणडारस्यूं-बासर के जखाणा नामे तोक से जखेडगांव तक मोटरमार्ग, डखवाणगांव-गनवाड़ी-चांजी मोटर मार्ग से दोणी बुरंगा डबोली बंसत नगर मोटरमार्ग तथा रीह से लोणी तक मोटरमार्ग नवनिर्माण कार्य शामिल हैं।

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लाटा-सीता कोट-भटगांव- चौठारा कोट-कोट बैनाडा, दुध्याड़ी देवी मंदिर और घापड़ मोटर मार्ग के डामरीकरण की डीपीआर शीघ्र तैयार की जाएगी। विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री महाराज का स्वागत करते हुए विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत 11 मोटर मार्ग लागत धनराशि कुल 399.84 लाख के नव निर्माण की मांग की गई। लोक निर्माण एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 17 दिसंबर को वह टिहरी जनपद को लोक निर्माण, लघु सिंचाई एवं पंचायती राज विभाग की 1289.82 लाख की लागत की विकास योजना की सौगात भी देने जा रहे हैं।

    इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भिलंगना बसुमती, जाखणीधार सुनीता देवी, मेला समिति के अध्यक्ष पूरब सिंह पंवार, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, महामंत्री धनपाल सिंह राणा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देहरादून प्रियंका गुसाईं, प्रधान पौनाड़ा प्रमिला, क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र कठैत, करन घणाता, अनूप बिष्ट, एसडीएम के.एन. गोस्वामी, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि जे.एस. खाती सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मंदिर समिति के सदस्य एवं विशाल जनसमूह मौजूद रहा।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण ।
Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण । 19-04-2025 08:38 AM

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...