घनसाली में दर्दनाक हादसा: 50 मीटर खाई में गिरी कार, पूर्व प्रधान की मौत।
22-11-2025 10:07 PM
घनसाली/टिहरी गढ़वाल:-
जनपद टिहरी के घनसाली कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बडियार गांव के पास उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50–60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर SDRF की टीम त्वरित रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम के मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में खाई में पड़ी थी और वाहन में सवार व्यक्ति शादी समारोह से लौट रहा था, तभी बडियार गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गहरी खाई और कठिन भू-भाग के बावजूद SDRF जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करते हुए शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। इसके बाद मृतक के शव को आवश्यक कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक की पहचान बेलम सिंह गुसाईं (उम्र 55 वर्ष), पुत्र शिवराम गुसाईं पूर्व प्रधान निवासी होल्टा नैलचामी के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जबकि SDRF के त्वरित रिस्पॉन्स और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किए गए रेस्क्यू की सराहना की जा रही है।