ताजा खबरें (Latest News)

लम्बगांव :- फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगाँव टिहरी गढ़वाल में "विश्व स्वास्थ्य दिवस-2025" के उपलक्ष में गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराया गया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ...




ब्रेकिंग टिहरी:-
टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील के गोनगढ़ पट्टी स्थित पौनाडा के पास दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो की मौत व तीन लोगों को रैफर कर दिया गया है।
सोमवार देर शाम दुध्याड़ी देवी दर्शन करने आये लोदस गांव के ग्रामीणों का घर जाते वक्त पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों को रैफर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पौनाडा दुध्याड़ी देवी मोटर मार्ग पर घर जाते वक्त पिकअप वाहन UK09CA0332 सड़क से 10 मीटर दूरी पर गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें लगभग 20 लोग सवार थे, इनमें दो लोग कु0 रचना पुत्री शूरवीर सिंह उम्र 13 वर्ष व जोत सिंह पुत्र रूप सिंह 58 की मृत्यु हो गई है।
वहीं रोहित पुत्र कुंवर सिंह (18) सोहन सिंह पुत्र मकान सिंह (17) जगदेई देवी पत्नी भगवान सिंह (60) को रेफर कर दिया है।
जबकि अंकिता पुत्री सोहन सिंह 15, पूनम पुत्री कुंवर सिंह 21, गीता देवी पत्नी संजय सिंह24 का सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में उपचार चल रहा है, बाकि अन्य लोगों को घर भेज दिया गया है। सभी लोग लोदस गांव के थे।
आपको बताते चलें लगभग 5:30 बजे दुध्याड़ी मंदिर से भट्टगांव मोटर मार्ग पर पिकअप वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 3 घायलों को श्रीनगर रेफर कर दिया गया तथा 4 घायल बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है मौके पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने व नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली आनन्द बिष्ट व नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला गोविन्द सिंह राणा ने बेलेश्वर अस्पताल में पहूँच कर घायलों का हाल चाल जाना व घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था के लिए घायलों से वार्ता की इस दौरान तहसील व पुलिस प्रशासन मौजूद है।
लम्बगांव :- फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगाँव टिहरी गढ़वाल में "विश्व स्वास्थ्य दिवस-2025" के उपलक्ष में गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराया गया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ...